आ गया Covid 19 जितना खतरनाक नया 'चमगादड़' वायरस, क्या फिर लौटेगा महामारी का खतरा?

चीन में एक नया वायरस सामने आया है, जो कोरोना के समान है. इसकी पहचान वुहान की प्रयोगशाला में की गई है. यह वायरस मानव स्वास्थ्य के लिए एक गंभीर चुनौती बन सकता है. इसके प्रकट होने से वहां की जनता में चिंता और भय का माहौल उत्पन्न हो गया है.

Social Media

Bat coronavirus China: ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार, चीन के वुहान इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी के वैज्ञानिकों ने चमगादड़ों में एक नया कोरोनावायरस खोजा है, जो कोविड-19 वायरस के समान है. हालांकि, इस वायरस का अभी तक इंसानों में कोई मामला सामने नहीं आया है, लेकिन शोधकर्ताओं के अनुसार, यह वायरस भी उन्हीं रिसेप्टर प्रोटीन से जुड़कर कोशिकाओं को संक्रमित कर सकता है, जिनका उपयोग कोविड-19 वायरस करता है.

इंसानों में फैलने की बढ़ी आशंका

वैज्ञानिकों का कहना है कि यह वायरस मानव शरीर और अन्य स्तनधारियों में मौजूद विशेष प्रोटीन से जुड़कर संक्रमण फैला सकता है. यह वायरस कोरोनावायरस परिवार से संबंधित है, जो मिडल ईस्ट रेस्पिरेटरी सिंड्रोम (MERS) का कारण बनता है. बता दें कि इस नए वायरस की खोज का विस्तृत विवरण 'सेल' नामक जर्नल में प्रकाशित किया गया है. शोधकर्ताओं का मानना है कि यह वायरस भविष्य में पशुओं से इंसानों में संक्रमण फैला सकता है, जिससे संभावित महामारी का खतरा बढ़ सकता है.

MERS से कितना खतरनाक है नया वायरस?

आपको बता दें कि MERS वायरस 2012 से लेकर मई 2024 तक दुनियाभर में 2,600 से अधिक लोगों में पाया गया है. विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के अनुसार, इस वायरस से संक्रमित होने वालों में लगभग 36% लोगों की मौत हो गई थी. अधिकांश मामले सऊदी अरब में देखे गए थे.

वुहान लैब और कोविड-19 विवाद

वहीं वुहान वायरस रिसर्च सेंटर लंबे समय से चमगादड़ों में पाए जाने वाले कोरोनावायरस पर शोध करता रहा है. कोविड-19 की उत्पत्ति को लेकर यह केंद्र विवादों में रहा है. कुछ सिद्धांतों के अनुसार, यह महामारी वुहान लैब से लीक हुई थी, संभवतः किसी संक्रमित कर्मचारी के माध्यम से. हालांकि, वुहान लैब के वैज्ञानिकों ने इस दावे को खारिज कर दिया है और कहा है कि उन्होंने ऐसे किसी वायरस पर काम नहीं किया, जिससे महामारी शुरू हो सकती थी. इस विवाद के चलते अमेरिका ने 2023 में वुहान लैब को दी जाने वाली फंडिंग रोक दी थी. इससे पहले, यह वित्तीय सहायता अमेरिका स्थित इकोहेल्थ अलायंस के माध्यम से दी जा रही थी.

शेयर बाजार पर असर, वैक्सीन कंपनियों के शेयर उछले

इस नए वायरस की घोषणा के बाद, शेयर बाजार में हलचल देखने को मिली. खासतौर पर वैक्सीन कंपनियों के शेयरों में जबरदस्त उछाल आया.

  • मॉडर्ना इंक. के शेयरों में 6.6% की वृद्धि हुई.
  • नोवावैक्स इंक. के शेयर 7.8% चढ़े.
  • फाइजर के साझेदार बायोएनटेक एसई की अमेरिकी डिपॉजिटरी रसीदें 5.1% बढ़ीं.
  • फाइजर के शेयरों में भी 2.6% की बढ़ोतरी दर्ज की गई.

इसके अलावा, वुहान लैब में मिले नए वायरस ने दुनियाभर के वैज्ञानिकों और सरकारों की चिंता बढ़ा दी है. हालांकि, अभी यह स्पष्ट नहीं है कि यह वायरस इंसानों में फैल सकता है या नहीं, लेकिन इसके संभावित जोखिम को नज़रअंदाज नहीं किया जा सकता.