menu-icon
India Daily

सुप्रीम कोर्ट में चल रहा था केस, बनियान पहनकर पहुंचे शख्स पर भड़क गईं जस्टिस नागरत्ना

कोर्ट 11 में एक शख्स वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की मदद से सुनवाई में शामिल हुआ लेकिन इस दौरान उस व्यक्ति ने बनियान पहन रखी थी. उसके बाद जैसे ही जज जस्टिस बी.वी नागरत्ना की नजरे उस शख्स पर पड़ी, वह भड़क गईं. उसके बाद कोर्ट मास्टर को बुला कर उस शख्स को हटाने के लिए कहा गया.

auth-image
Edited By: India Daily Live
supreme court
Courtesy: Social Media

अक्सर हाई कोर्ट और सुप्रीम कोर्ट से ऐसे मामले सामने आते हैं जिसे देखकर जज तक हैरान हो जाते हैं और फिर इस तरह का मामला लंबे समय तक सुर्खियों में बना रहता है. कई बार तो जजों को इस तरह के मामलों पर नाराजगी व्यक्त करनी पड़ती है तो कई बार फटकार तक लगानी पड़ती है. आज ऐसी ही एक घटना सुप्रीम कोर्ट से सामने आई है. जब एक शख्स बनियान पहने ही कोर्ट की सुनवाई में शामिल हो गया. जिस पर जज साहिबा भड़क गईं. 

कोर्ट से जुड़े मामलों पर रिपोर्ट करने वाली वेबसाइट बार एंड बेंच के अनुसार सोमवार यानी आज कोर्ट 11 में एक शख्स वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की मदद से सुनवाई में शामिल हुआ लेकिन इस दौरान उस व्यक्ति ने बनियान पहन रखी थी.

बनियान पहनकर सुनवाई में पहुंचा शख्स

जज जस्टिस बी.वी नागरत्ना की जैसी ही नजरे उस शख्स पर पड़ी, वह भड़क गईं. उन्होंने तुरंत पूछ दिया कि आखिर यह व्यक्ति कौन है जो बनियान में दिखाई दे रहा है. इसके बाद जस्टिस दत्ता ने भी पूछा कि क्या वह कोई पार्टी या फिर ऐसा ही है.? जस्टिस नागरत्ना का गुस्सा नहीं रूका , उन्होंने तुरंत कहा कि उसे बाहर फेकों, हटाओ उसे, उसके बाद कोर्ट मास्टर को बुला कर उसे हटाने के लिए कहा गया.

'ये कैसा बिहेवियर है...?

हालांकि सुप्रीम कोर्ट में यह पहला मामला नहीं है जब किसी को कपड़ों के लिए जजों ने डांटा हो या नाराजगी जाहिर की हो. इससे पहले साल 2020 में भी कोर्ट में एक वकील बिना शर्ट के सुनवाई में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए शामिल हो गया. इसे देखते ही जज भड़क गए थे. तब जस्टिस एल नागेश्वर और जस्टिस हेमंत गुप्ता की बेंच ने नाराजगी व्यक्ति करते हुआ कहा था, कि ये कैसा बिहेवियर है.