menu-icon
India Daily

Suicide Case: गुजरात के जामनगर में दिल दहला देने वाली घटना, मां ने 4 बच्चों संग दी जान

Gujarat Suicide: जामनगर के सुमरा गांव में एक महिला ने अपने चार बच्चों के साथ मिलकर कुएं में कूदकर आत्महत्या कर ली. पुलिस इस घटना की जांच कर रही है, जिसमें आर्थिक संकट की आशंका है.

auth-image
Edited By: Ritu Sharma
Gujarat suicide
Courtesy: Social Media

Gujarat Suicide: गुजरात के जामनगर जिले से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है, जहां एक महिला ने अपने चार मासूम बच्चों के साथ कुएं में कूदकर आत्महत्या कर ली. आशंका जताई जा रही है कि यह कदम उन्होंने आर्थिक तंगी से तंग आकर उठाया.

पांच लोगों के शव एक ही कुएं से बरामद

बता दें कि घटना सुमरा गांव की है, जहां 32 वर्षीय भानु बेन जीवाभाई टोरिया ने अपने बच्चों - आयुष (10), अजू (8), आनंदी (4) और रित्विक (3) - के साथ कुएं में छलांग लगा दी. ग्रामीणों ने जब कुएं में शव तैरते देखे तो तुरंत उन्हें बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया, जहां सभी को मृत घोषित कर दिया गया.

पुलिस जांच जारी, पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार

वहीं डीवाईएसपी राजदीप देवड़ा ने जानकारी दी, ''सुमरा गांव में एक कुएं से मां और उसके चार बच्चों के शव बरामद किए गए हैं. प्राथमिक रूप से आत्महत्या का मामला लग रहा है, लेकिन अभी तक कोई ठोस वजह सामने नहीं आई है. आकस्मिक मौत की रिपोर्ट दर्ज की गई है और जांच जारी है.''

परिवार पर था आर्थिक बोझ, रिश्तेदार ने किया खुलासा

बताते चले कि पीड़िता के रिश्तेदार मुंगाभाई तोरिया ने बताया, ''उनकी आर्थिक हालत काफी खराब थी. उन्हें लगता था कि बच्चों की देखभाल और पढ़ाई का बोझ अब संभाल नहीं पाएंगे. इसी तनाव में उन्होंने ये खौफनाक कदम उठा लिया.''

ग्रामीणों में गम और अफसोस

इस दर्दनाक घटना के बाद गांव में मातम पसरा है. लोगों ने सरकार से मांग की है कि ऐसे मामलों से बचने के लिए गांवों में आर्थिक सहायता और मानसिक स्वास्थ्य पर काम किया जाए.