menu-icon
India Daily

एक ओर डॉक्टरों से 'दीदी' कर रही थीं बात, दूसरी ओर कोलकाता में हो गया बम ब्लास्ट

Kolkata News: कोलकाता में शनिवार को दोपहर एक विस्फोट हुआ. इस विस्फोट में एक व्यक्ति के घायल होने की भी खबर सामने आई है. रिपोर्ट के अनुसार घायल होने वाले व्यक्ति कूड़े बिनने का काम करता है.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Kolkata blast
Courtesy: Social Media

Kolkata News: कोलकाता के ब्लोचमैन स्ट्रीट और एस एन बनर्जी रोड के चौराहे पर विस्फोट होने की खबर आई  है. बताया जा रहा है कि पुलिस को विस्फोट होने की सूचना करीब दोपहर 1 बजकर 45 मिनट पर मिली. इस ब्लास्ट में एक कूड़े बिनने वाला व्यक्ति घायल भी हो गया. पुलिस ने बताया कि कूड़ा बीनने वाला व्यक्ति उस समय घायल हो गया जब उसने एक वस्तु उठाई थी और उसमें विस्फोट हो गया. आज ही एक ओर कोलोकाता में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी डॉक्टरों से मुलाकात करने पहुंची थी. वह अपने से गईं थी. उन्होंने डॉक्टरों से कहा कि वह काम पर लौट आएं उनके खिलाफ कोई भी कार्रवाई नहीं की जाएगी. अधिकारियों ने बताया कि बंगाल सरकार ने आरजी कर गतिरोध को हल करने के लिए बैठक आयोजित करने के लिए शाम 6 बजे सीएम ममता बनर्जी के आवास पर चिकित्सकों को आमंत्रित किया है.

विस्फोट होने के बाद दोपहर 1 बजकर 45 मिनट पर कोलकाता के तलतला पुलिस थाने के प्रभारी अधिकारी घटना स्थल पर जांच करने पहुंचे. विस्फोट में कूड़ा बीनने वाले व्यक्ति की कई उंगलियां उड़ गईं. उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

विस्फोट की जगह पर मिला बोरा

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार जिस जगह पर विस्फोट हुआ वहां प्लास्टिक का एक बोरा मिला. बम निरोधक दस्ते ने इसे वहां से हटा दिया. बापी दास नामक कूड़ा बीनने वाले व्यक्ति को एनआरएस मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में भर्ती कराया गया है. 

एक प्रत्यक्षदर्शी ने समाचार एजेंसी ANI  को बताया, "जब विस्फोट हुआ, तब हम पास में ही खड़े थे. हम तुरंत मौके पर दौड़े और देखा कि एक व्यक्ति जो कूड़ा बीनने का काम करता था, वहीं पड़ा था. उस व्यक्ति की दाहिनी कलाई पर चोट लगी थी. विस्फोट की आवाज बहुत तेज थी. पुलिस तुरंत यहां पहुंची और घायलों को अस्पताल ले गई."

NIA जांच की उठी मांग

घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए बंगाल भारतीय जनता पार्टी के नेता और केंद्रीय मंत्री सुकांत मजूमदार ने राष्ट्रीय जांच एजेंसी से गहन जांच की मांग की. उन्होंने कहा, "विस्फोट बहुत चिंता का विषय है। इसकी गहन जांच होनी चाहिए. मुझे नहीं लगता कि पुलिस में इस घटना की जांच करने के लिए उस तरह का पेशेवराना अंदाज है."