menu-icon
India Daily

मकान के अंदर से आ रही थी दुर्गंध, पुलिस के खोला दरवाजा तो...इलाके में फैल गया खौफ

पुलिस टीम ने पाया कि घर के अंदर तीन लोग रह रहे थे. इन्हीं तीन लोगों की लाशें सड़ी गली हालत में पाई गईं. शक जताया जा रहा है तीनों से सुसाइड कर लिया है. तीनों लाश को पुलिस मौके से ले गई है. मरने वाले में पूजा नाम की महिला की दो बेटियां एक की उम्र 18 वर्ष जबकि दूसरी की 8-9 साल और खुद पूजा है.

auth-image
Edited By: Gyanendra Sharma
Delhi
Courtesy: Social Media

दिल्ली के एक मकान में सड़ी गली हालत में तीन शव मिले हैं. ये लाश कई दिनों से घर में पड़े थे. बदरपुर थानाक्षेत्र के मोलरबंद इलाके में इससे सनसनी फैल गई है. दिल्ली पुलिस की ओर से जारी बयान में बताया गया है कि पुलिस को एक पीसीआर कॉल मिली जिसमें एक घर से दुर्गंध आने की बात कही गई. पुलिस जब उस घर के अंदर गई तो चौंक गई. 

पुलिस टीम ने पाया कि घर के अंदर तीन लोग रह रहे थे. इन्हीं तीन लोगों की लाशें सड़ी गली हालत में पाई गईं. शक जताया जा रहा है तीनों से सुसाइड कर लिया है. तीनों लाश को पुलिस मौके से ले गई है. मरने वाले में पूजा नाम की महिला की दो बेटियां एक की उम्र 18 वर्ष जबकि दूसरी की 8-9 साल और खुद पूजा है.

तीनों मोलरबंद में गली नंबर 16 में रहते थे. तीनों अपने कमरे में मरे हुए मिले. उनके मुंह पर झाग जैसा पदार्थ पाया गया. लाशें सड़ी-गली हालत में थीं. लाश तीन से चार दिन पुरानी बताई जा रही है. शक है तीनों ने जहर खाकर जान दी है. पुलिस को इस बात का अंदेशा है कि तीनों ने आर्थिक तंगी के चलते यह कदम उठाया होगा क्योंकि उन्होंने पिछले दो महीनों से किराया नहीं दिया था. 

पुलिस ने जारी बयान में कहा कि क्राइम टीम ने मौके पर जांच पड़ताल की. मामले की जांच जारी है. बता दें कि जुलाई 2018 में ऐसी ही एक घटना में दिल्ली के बुराड़ी इलाके में संत नगर की गली नंबर-4 के मकान नंबर 530 में चुंडावत परिवार के 11 सदस्यों को उनके मकान में मृत पाया गया था.