ऋषिकेश: श्रद्धालुओं की चीख-पुकार के बीच चलाया गया बड़ा रेस्क्यू ऑपरेशन, पुलिस की सूझबूझ से बची 100 लोगों की जान

गंगा नदी का जल स्तर घटने पर स्थानीय लोग नदी में उतर आए, लेकिन अचानक हुई तेज बारिश ने पहाड़ों से बहने वाले जल को बढ़ा दिया. जानकी झूला के निकट जल स्तर में वृद्धि के कारण लगभग 100 श्रद्धालु एक टापू पर फंस गए, जिन्हें पुलिस ने सुरक्षित निकाला.

Social Media

Rishikesh: उत्तराखंड के पवित्र तीर्थस्थल ऋषिकेश में शनिवार को बड़ा हादसा टल गया जब गंगा नदी के जलस्तर में अचानक वृद्धि के कारण हरियाणा के करीब 100 श्रद्धालु जानकी झूला के पास एक टापू पर फंस गए. स्थानीय प्रशासन और जल पुलिस की त्वरित कार्रवाई से सभी श्रद्धालुओं को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया.

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, जब श्रद्धालु गंगा किनारे पूजा-पाठ और स्नान कर रहे थे, तभी पानी का स्तर अचानक बढ़ गया. इसकी वजह से वे मुख्य भूमि से कट गए और टापू पर फंस गए. स्थिति बिगड़ने पर लोगों में दहशत फैल गई और वे मदद के लिए जोर-जोर से पुकारने लगे.

जल पुलिस ने किया सफल बचाव अभियान

श्रद्धालुओं की आवाज सुनते ही जानकी घाट के पास तैनात जल पुलिस अधिकारी हरकत में आ गए. उन्होंने बिना समय गवाएं एक समन्वित बचाव अभियान चलाया और सभी लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला. बचाव अभियान पूरी सतर्कता और कुशलता के साथ संपन्न किया गया, जिससे कोई हताहत नहीं हुआ.

अधिकारियों ने दी सावधानी बरतने की सलाह

इस घटना के बाद स्थानीय प्रशासन ने श्रद्धालुओं और पर्यटकों से नदी के किनारे विशेष सतर्कता बरतने की अपील की है. अधिकारियों ने आगाह किया कि जल स्तर में अचानक बढ़ोतरी होने की संभावना बनी रहती है, इसलिए अलग-थलग और जोखिम भरे क्षेत्रों में जाने से बचना चाहिए.

समय पर कार्रवाई ने रोकी बड़ी त्रासदी

प्रशासन की त्वरित प्रतिक्रिया और जल पुलिस की तत्परता के कारण एक बड़ी आपदा टल गई. अधिकारी लगातार गंगा के जलस्तर पर नजर रख रहे हैं और आपातकालीन सेवाओं को सतर्क कर दिया गया है.