पुणे में बस डिपो पर खड़ी 26 वर्षीय महिला से बलात्कार, जांच में जुटी पुलिस
पुलिस उपायुक्त स्मार्टाना पाटिल ने बताया कि घटना बुधवार सुबह करीब पांच बजे स्वर्गेट बस डिपो पर हुई, जब महिला 100 किलोमीटर दूर अपने गृहनगर फलटण जाने के लिए बस का इंतजार कर रही थी.
महाराष्ट्र के पुणे स्थित स्वर्गेट बस डिपो में एक महिला के साथ दुष्कर्म की घटना सामने आई है. यह घटना बुधवार सुबह करीब 5 बजे हुई, जब 26 वर्षीय महिला अपने गृहनगर फलटण जाने के लिए बस का इंतजार कर रही थी. पुलिस के अनुसार, आरोपी ने महिला को राज्य परिवहन निगम की खड़ी शिवशाही बस में चढ़ने के लिए कहा. जब महिला बस में गई, तो आरोपी भी उसका पीछा करते हुए अंदर आ गया और उसने वहां उसके साथ दुष्कर्म किया.
पुलिस उपायुक्त स्मार्टाना पाटिल ने बताया कि घटना बुधवार सुबह करीब पांच बजे स्वर्गेट बस डिपो पर हुई, जब महिला 100 किलोमीटर दूर अपने गृहनगर फलटण जाने के लिए बस का इंतजार कर रही थी. संदिग्ध ने उसे डिपो में खड़ी राज्य परिवहन निगम की शिवशाही बस में चढ़ने को कहा, उसका पीछा करते हुए बस में चढ़ गया और उसके साथ बलात्कार किया.
घटना के बाद पीड़िता ने पुलिस को इसकी सूचना दी. मामले की जांच के दौरान बस डिपो में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली गई, जिससे आरोपी की पहचान दत्तात्रेय रामदास गाडे के रूप में हुई. पुलिस उपायुक्त स्मार्टाना पाटिल ने बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी के लिए आठ विशेष टीमें बनाई गई हैं. पुलिस इस मामले में तेजी से कार्रवाई कर रही है ताकि आरोपी को जल्द से जल्द पकड़ा जा सके.