menu-icon
India Daily

उत्तराखंड में आफत बनी बारिश, 9 लोगों की गई जान, CM धामी ने ली घटना की जानकारी

Rain In Uttrakhand: उत्तराखंड में कई इलाकों बारिश का दौर जारी है. राज्य के कई इलाकों मेंअब तक 9 लोगों की मौत की खबर सामने आई है. सीएम धामी ने इस पूरे मामले पर जानकारी ली है

auth-image
Edited By: Purushottam Kumar
उत्तराखंड में आफत बनी बारिश, 9 लोगों की गई जान, CM धामी ने ली घटना की जानकारी

नई दिल्ली: उत्तराखंड में कई इलाकों पर हुई बारिश के चलते पिछले 24 घंटे में 9 लोगों की मौत की खबर सामने आई है. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राज्य के अलग-अलग इलाकों में हो रही बारिश की स्थिति ती जानकारी ली. सीएम ने कई जिलों के जिलाधिकारियों ने बात की और अतिवृष्टि और जलभराव की स्थिति को भी सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं.  

भूस्खलन से दो लोगों की मौत
उत्तराखंड में हो रही बारिश के चलते केदारनाथ मार्ग स्थित आधार शिविर गौरीकुंड में भूस्खलन के मलबे के चपेट में एक झोंपड़ी के आने से उसमें सो रहे एक परिवार के दो बच्चों की मौत हो गई और एक एक अन्य के घायल होने की खबर है.

ये भी पढ़ें: दिल्ली की यात्रा करने वाले चंडीगढ़ के अधिकारियों के हवाई सफर व होटल में ठहरने पर लगी रोक, जानें वजह

5 दिन के अंदर भूस्खलन की दूसरी घटना
रुद्रप्रयाग के जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने इस घटना को लेकर जानकारी देते हुए बताया कि गौरीकुंड गांव में हेलीपैड के पास एक झोंपड़ी के उपर गिरे मलबे से बच्चों की मां सुरक्षित बाहर निकल गई. वहीं, इस इस हादसे में दो बच्चे की मौत हुई है और एक बच्ची घायल हुई है. अधिकारियों ने आगे बताया कि पिछले पांच दिनों के अंदर गौरीकुंड में भूस्खलन की यह दूसरी घटना है.

जिलाधिकारियों को सीएम धामी का निर्देश
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जिलाधिकारियों को सभी सहयोगी संस्थाओं से समन्वय बनाए रखने के निर्देश दिए है ताकि राहत एवं बचाव कार्य तेजी से हो सके. सीएम धामी ने रूद्रप्रयाग, पौड़ी, नैनीताल एवं उधमसिंह नगर के जिलाधिकारियों से बात की और अतिवृष्टि और जलभराव की स्थिति का जायजा लिया. उन्होंने उनसे आपदा की दृष्टि से संवेदनशील स्थानों के लोगों के लिए पहले से सभी व्यवस्थाएं दुरूस्त रखने को कहा. सीएम धामी ने आपदा प्रबंधन सचिव रंजीत सिन्हा को भी जिलाधिकारियों के निरंतर संपर्क में रहने के लिए कहा है.

ये भी पढ़ें: लोकसभा में केंद्र सरकार पर फारूक अब्दुल्ला ने बोला हमला, कहा- ‘दम है तो पाकिस्तान से युद्ध कर लीजिए...’