menu-icon
India Daily

गांधीनगर में गणपति विसर्जन के बड़ा हादसा, 8 लोग डूबे, 2 लापता

 तलाश एवं बचाव अभियान की निगरानी करने वाले मोडिया ने बताया कि ग्रामीणों का एक समूह गणेश प्रतिमा विसर्जित करने नदी के समीप आया था. उन लोगों को डूबने की घटना के बारे में पता चला और उन्होंने इस बारे में अधिकारियों को सूचित किया.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Drowned
Courtesy: ani

Gandhinagar News: गुजरात के गांधीनगर जिले में शुक्रवार शाम को मेश्वो नदी में गणपति विसर्जन के दौरान डूबने से 8 लोगों की मौत हो गई, जबकि 2 लोग अभी भी लापता हैं. जानकारी के मुताबिक इस हादसे में मरनेवाले सभी देहगाम तालुका के वासना सोगथी गांव के रहनेवाले थे. मृतकों की संख्या बढ़ भी सकती है. घटना गांव के पास ही हुई. 

आठ शव बरामद

सब डिविजनल मजिस्ट्रेट बी बी मोडिया ने बताया कि 'हमने नदी से आठ शव बरामद किए हैं. मृतक स्थानीय लोग थे, लेकिन उन्होंने मौके पर नदी की गहराई का गलत अनुमान लगाया होगा.' उन्होंने बताया कि थोड़ी दूरी पर निर्माणाधीन चेक डैम के कारण हाल ही में जल स्तर बढ़ गया था.

गणेश प्रतिमा विसर्जित करने आए थे लोग
 तलाश एवं बचाव अभियान की निगरानी करने वाले मोडिया ने बताया कि ग्रामीणों का एक समूह गणेश प्रतिमा विसर्जित करने नदी के समीप आया था. उन लोगों को डूबने की घटना के बारे में पता चला और उन्होंने इस बारे में अधिकारियों को सूचित किया.

एसडीएम ने कहा, ‘एक संदेश मिलने के बाद पुलिस और दमकल कर्मी मौके पर पहुंचे. हमने नदी से आठ शव निकाले हैं. एक व्यक्ति, जिसे लापता माना जा रहा था, उसे गांव में पाया गया. इसलिए, शाम तक जारी रहे बचाव अभियान को अब बंद कर दिया गया है.’ उन्होंने कहा, ‘मृतक स्थानीय लोग थे जो नदी में नहाने आये थे.'