Gandhinagar News: गुजरात के गांधीनगर जिले में शुक्रवार शाम को मेश्वो नदी में गणपति विसर्जन के दौरान डूबने से 8 लोगों की मौत हो गई, जबकि 2 लोग अभी भी लापता हैं. जानकारी के मुताबिक इस हादसे में मरनेवाले सभी देहगाम तालुका के वासना सोगथी गांव के रहनेवाले थे. मृतकों की संख्या बढ़ भी सकती है. घटना गांव के पास ही हुई.
आठ शव बरामद
गणेश प्रतिमा विसर्जित करने आए थे लोग
तलाश एवं बचाव अभियान की निगरानी करने वाले मोडिया ने बताया कि ग्रामीणों का एक समूह गणेश प्रतिमा विसर्जित करने नदी के समीप आया था. उन लोगों को डूबने की घटना के बारे में पता चला और उन्होंने इस बारे में अधिकारियों को सूचित किया.
एसडीएम ने कहा, ‘एक संदेश मिलने के बाद पुलिस और दमकल कर्मी मौके पर पहुंचे. हमने नदी से आठ शव निकाले हैं. एक व्यक्ति, जिसे लापता माना जा रहा था, उसे गांव में पाया गया. इसलिए, शाम तक जारी रहे बचाव अभियान को अब बंद कर दिया गया है.’ उन्होंने कहा, ‘मृतक स्थानीय लोग थे जो नदी में नहाने आये थे.'