menu-icon
India Daily

लौह पुरुष वल्लभभाई पटेल की 73वीं पुण्यतिथि, PM मोदी ने समेत इन नेताओं ने दी श्रद्धांजलि

 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आजाद भारत के पहले गृह मंत्री और उपप्रधानमंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि दी.

auth-image
Edited By: Avinash Kumar Singh
Iron Man Sardar Vallabhbhai Patel

हाइलाइट्स

  • लौह पुरुष वल्लभभाई पटेल की 73वीं पुण्यतिथि
  • PM मोदी ने सरदार वल्लभभाई पटेल को दी श्रद्धांजलि

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आजाद भारत के पहले गृह मंत्री और उपप्रधानमंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि दी. पीएम मोदी ने कहा कि सरदार पटेल के दूरदर्शी नेतृत्व और देश की एकता के प्रति अटूट प्रतिबद्धता ने आधुनिक भारत की नींव रखी.

'सरदार वल्लभभाई पटेल आधुनिक भारत के शिल्पकार'

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए PM मोदी ने लिखा "महान सरदार वल्लभभाई पटेल को उनकी पुण्य तिथि पर श्रद्धांजलि. उनके दूरदर्शी नेतृत्व और देश की एकता के प्रति अटूट प्रतिबद्धता ने आधुनिक भारत की नींव रखी. उनका अनुकरणीय कार्य हमें एक मजबूत, अधिक एकजुट देश के निर्माण की दिशा में मार्गदर्शन करता है. हम उनके जीवन से प्रेरणा लेते रहेंगे और समृद्ध भारत के उनके सपने को साकार करने की दिशा में काम करते रहेंगे."

'सरदार पटेल का विचार भावी पीढ़ियों के लिए प्रेरणा का स्रोत'

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने भी सरदार वल्लभ भाई पटेल को श्रद्धांजलि दी. खड़गे ने एक्स पोस्ट में लिखा "जब जनता एक हो जाती है, तब उसके सामने क्रूर से क्रूर शासन भी नहीं टिक सकता."- सरदार वल्लभ भाई पटेल. एक स्वतंत्र भारत को संपूर्ण राष्ट्र बनाने वाले, भारत के लौह पुरुष, देश के प्रथम उप प्रधानमंत्री, पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष व हमारे आदर्श, सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धापूर्वक नमन. सरदार पटेल जी का व्यक्तित्व और विचार, सदैव आने वाली पीढ़ियों को राष्ट्रसेवा के लिए प्रेरित करते रहेंगे."

'राष्ट्रीय एकता के प्रतिबिंब सरदार पटेल को विनम्र श्रद्धांजलि'

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सरदार पटेल को श्रद्धांजलि देते हुए एक्स पोस्ट पर लिखा "राष्ट्रीय एकता के प्रतिबिंब सरदार वल्लभभाई पटेल जी ने अपने जीवन का क्षण-क्षण भारत में एक राष्ट्र का भाव जागृत करने हेतु समर्पित किया. आज भारत का जो अखंड स्वरूप है, वह सरदार साहब के दृढ़ नेतृत्व व मजबूत इच्छाशक्ति का ही परिणाम है. उनका जीवन व देश के पहले गृह मंत्री के रूप में उनके द्वारा किये गए कार्य सदैव हमारा मार्गदर्शन करते रहेंगे. सरदार साहब की पुण्यतिथि पर उनका स्मरण कर उन्हें नमन करता हूं"

'राष्ट्र को एकता के सूत्र में पिरोने वाले सरदार पटेल को नमन'

वहीं लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने एक्स पोस्ट में लिखा "राष्ट्र को एकता के सूत्र में पिरोने वाले भारत रत्न से सम्मानित लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की पुण्यतिथि पर भावपूर्ण नमन. एक भारत व राष्ट्र सर्वोपरि के भाव के साथ देश की अखंडता व संप्रभुता को अक्षुण्ण बनाए रखने के उनके अथक प्रयास हर देशवासी के लिए सदैव अनुकरणीय रहेंगे."

जानें कौन है लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल? 

सरदार वल्लभभाई पटेल जिन्हें भारत के लौह पुरुष के रूप में भी जाना जाता है. उनका जन्म 31 अक्टूबर, 1875 को गुजरात के नडियाद में हुआ था. उन्होंने भारत के स्वतंत्रता संग्राम के दौरान महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और 500 से अधिक देशी रियासतों का भारतीय संघ में एकीकरण और विलय कराया. वह आजाद भारत के पहले उपप्रधानमंत्री और गृह मंत्री रहे. 15 दिसंबर 1950 को मुंबई के बिड़ला हाउस में दिल का दौरा पड़ने से पटेल की मृत्यु हो गई. उन्हें 1991 में मरणोपरांत भारत रत्न पुरस्कार से सम्मानित किया गया था.