Rajasthan Car Accident: ट्रक से टकराई कार में जिंदा जल गए 7 लोग, बड़ी दर्दनाक है इस हादसे की कहानी

सभी मरने वाले एक ही परिवार के थे और उत्तर प्रदेश के मेरठ के रहने वाले थे. चश्मदीदों ने बताया कि आग इतनी भयानक थी की चाहकर भी कोई कार में फंसे लोगों की मदद नहीं कर सका.

India Daily Live

राजस्थान के सीकर जिले में रविवार दोपहर को हुए एक भीषण सड़क हादसे में 2  मासूमों समेत एक ही परिवार के 7 लोग जिंदा जल गए. चुरू सालासर हाईवे पर एक तेज रफ्तार कार एक ट्रक से जा चकराई जिसके बाद कार में आग लग गई. आग इतनी भयानक थी कि किसी को कार में से निकलने का मौका ही नहीं मिला.

कार जिस ट्रक से टकराई थी उसमें कॉटन (रूई) भरी हुई थी. ट्रक की रूई कार के ऊपर जा गिरी जिसकी वजह से आग और तेजी से फैली और उस आग ने कार को बहुत जल्दी अपनी जद में ले लिया.

मेरठ का रहने वाला था पीड़ित परिवार
बताया जा रहा है कि पीड़ित परिवार मेरठ का रहने वाला था. मरने वालों में दो मासूम व तीन महिलाओं समेत कुल सात लोग शामिल हैं. हादसे की सूचना पाकर जब तक दमकल व पुलिस वहां पहुंची जब तक सब कुछ खत्म हो चुका था. चश्मदीदों ने बताया कि कार में बैठे लोग मदद की गुहार लगाते रहे लेकिन आग इतनी भयानक थी कि कोई चाहकर भी मदद नहीं कर सका.

मृतकों की हुई पहचान
कोतवाल सुभाष बिजारणिया ने बताया कि यह हादसा सालासर पुलिया पर दोपहर करीब ढाई बजे हुआ था. सभी मृतक मेरठ के थे और एक ही परिवार के रहने वाले थे. मरने वालों में नीलम गोयल  (55), पति मुकेश गोयल, बेटा आशुतोष गोयल (35), पुत्र मुकेश गोयल, महेश बिंदल की पत्नी मंजू बिंदल (58),  हार्दिक बिंदल (37), हार्दिक की पत्नी स्वाति बिंदल (32), हार्दिक की बेटी दीक्षा (7) और शिक्षा (4) शामिल थे. ये सभी मेरठ के शारदा रोड के रहने वाले थे.