राजस्थान के सीकर जिले में रविवार दोपहर को हुए एक भीषण सड़क हादसे में 2 मासूमों समेत एक ही परिवार के 7 लोग जिंदा जल गए. चुरू सालासर हाईवे पर एक तेज रफ्तार कार एक ट्रक से जा चकराई जिसके बाद कार में आग लग गई. आग इतनी भयानक थी कि किसी को कार में से निकलने का मौका ही नहीं मिला.
कार जिस ट्रक से टकराई थी उसमें कॉटन (रूई) भरी हुई थी. ट्रक की रूई कार के ऊपर जा गिरी जिसकी वजह से आग और तेजी से फैली और उस आग ने कार को बहुत जल्दी अपनी जद में ले लिया.
मेरठ का रहने वाला था पीड़ित परिवार
बताया जा रहा है कि पीड़ित परिवार मेरठ का रहने वाला था. मरने वालों में दो मासूम व तीन महिलाओं समेत कुल सात लोग शामिल हैं. हादसे की सूचना पाकर जब तक दमकल व पुलिस वहां पहुंची जब तक सब कुछ खत्म हो चुका था. चश्मदीदों ने बताया कि कार में बैठे लोग मदद की गुहार लगाते रहे लेकिन आग इतनी भयानक थी कि कोई चाहकर भी मदद नहीं कर सका.
Tragic Accident in Sikar, Rajasthan
— Atulkrishan (@iAtulKrishan1) April 14, 2024
A devastating road accident occurred in Sikar, Rajasthan, as a car collided with a truck from behind, resulting in a fiery blaze.
The car's occupants, seven individuals, tragically lost their lives in the inferno.
They were residents of… pic.twitter.com/cBKgIZxyDq
मृतकों की हुई पहचान
कोतवाल सुभाष बिजारणिया ने बताया कि यह हादसा सालासर पुलिया पर दोपहर करीब ढाई बजे हुआ था. सभी मृतक मेरठ के थे और एक ही परिवार के रहने वाले थे. मरने वालों में नीलम गोयल (55), पति मुकेश गोयल, बेटा आशुतोष गोयल (35), पुत्र मुकेश गोयल, महेश बिंदल की पत्नी मंजू बिंदल (58), हार्दिक बिंदल (37), हार्दिक की पत्नी स्वाति बिंदल (32), हार्दिक की बेटी दीक्षा (7) और शिक्षा (4) शामिल थे. ये सभी मेरठ के शारदा रोड के रहने वाले थे.