Haryana Crime: हरियाणा के चरखी दादरी में गौ मांस खाने के शक में शुक्रवार (30 अगस्त) को पश्चिम बंगाल के एक प्रवासी मजदूर की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी. पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए दो नाबालिगों समेत सात लोगों को गिरफ्तार किया है.
हरियाणा के चरखी दादरी के बाढड़ा कस्बे में शुक्रवार को गौ रक्षक दल के सदस्यों ने झुग्गियों में गौ मांस को लेकर हंगामा मचाया था. गौ रक्षकों ने झुग्गियों में बनाए गए मांस को गौ मांस बताते हुए दो प्रवासी युवको को पुलिस के हवाले किया था और दो प्रवासी युवकों की इतनी पिटाई की कि इनमें से एक की मौत हो गई थी. अन्य युवक की हालत गंभीर बनी हुई है. सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो वायरल हुआ था.
पीड़ित के पास से बरामद हुआ था पका मांस
27 अगस्त को झुग्गियों में रहने वाले प्रवासी मजदूरों के पास से पका हुआ मांस मिला था, गौ रक्षक दलों ने इसे गौ मांस बताते हुए जमकर हंगामा मचाया. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस झुग्गी में रहने वाले लोगों को थाने ले गई.
इस बीच गौ मांस खाने के शक में कूड़ा बीनने वाले युवक की गौ रक्षा के ठेकेदारों ने हत्या कर दी. मृतक का शव गांव भांडवा के पास मिला.
यह घटना दुर्भाग्यपूर्ण
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने इस घटना को लेकर कहा, 'गौमाता से लोगों की भावनाएं जुड़ी हुी हैं लेकिन यह घटना दुर्भाग्यपूर्ण है, गौमाता की रक्षा के लिए कानून है. इसको लेकर कोई समझौता नहीं है.'
#WATCH चरखी दादरी मामले पर हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा, "मॉब लिंचिंग जैसी बातें सही नहीं है, क्योंकि गौरक्षा के लिए विधानसभा में सख्त कानून बनाया गया है और इस पर कोई समझौता नहीं किया जा सकता...मैं कहना चाहता हूं कि ऐसी घटनाएं नहीं होनी चाहिए और ये घटनाएं… https://t.co/9add1SSROG pic.twitter.com/ndOTzoIAzC
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 31, 2024
ममता बनर्जी ने दिए पीड़ित परिवार की मदद आदेश
मजदूर की हत्या पर पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने पार्टी के नेताओं को पीड़ित परिवार की मदद करने के निर्देश दिए हैं. फिलहाल परिवार ने इस मुद्दे पर कुछ भी कहने से इनकार कर दिया है.