menu-icon
India Daily

बच्चियों के रोने से थी परेशान, मुंह दबाकर कर दी हत्या, कातिल मां के खूनी खेल का कैसे हुआ पर्दाफाश?

उत्तराखंड के हरिद्वार से एक खौफनाक घटना सामने आई है. यहां एक मां ने अपनी 6 माह की जुड़वां बच्चियों की गला घोंटकर हत्या कर दी. पुलिस ने रविवार 10 मार्च को इसकी जानकारी दी.

auth-image
Edited By: Garima Singh
twins murdered in Haridwar
Courtesy: x

Twins Murdered in Haridwar: उत्तराखंड के हरिद्वार से एक खौफनाक घटना सामने आई है. यहां एक मां ने अपनी 6 माह की जुड़वां बच्चियों की गला घोंटकर हत्या कर दी. पुलिस ने रविवार 10 मार्च को इसकी जानकारी दी.

पुलिस की पड़ताल में पता चला कि कम उम्र होने के चलते मां ठीक से बच्चियों का ध्यान नहीं रख पा रही थी, जिससे परेशान होकर महिला ने अपनी ही बच्चियों की निर्ममता से हत्या कर दी.

दो बच्चों की मौत से फैली थी सनसनी

पूरा मामला गुरुवार 6 मार्च का है, जब इलाके में दो जुड़वां बच्चियों की मौत से सनसनी मच गई थी. दरअसल, ज्वालापुर के धीरवाली वाली शिवांगी गुरुवार की सुबह घर से दूध लेने के लिए निकली थी. जब वह वापस घर पहुंची, तो उसकी दोनों बच्चियां घर में मृत पाई गई थीं. वारदात की खबर सुन सिडकुल की एक फैक्ट्री में काम करता उसका पति महेश वहां पहुंचा. दोनों ने थाने में इसकी खबर दी. पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद बच्चियों की हत्या होने की बात कही. पुलिस जांच में सामने आया कि इस दौरान बाहर से कोई व्यक्ति घर के अंदर नहीं गया. मां के अलावा कोई दूसरा व्यक्ति घर में पहले से मौजूद भी नहीं था.

19 साल की मां निकली कातिल

पति के शक के आधार पर पुलिस ने बच्चियों की मां शिवांगी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की. बाद में शिवांगी ने दोनों बच्चियों की हत्या कुबूल कर ली. एसएसपी ने बताया कि शिवांगी की उम्र 19 साल के आसपास है. दोनों बच्चियों को वह अकेले संभाल रही थी. गुरुवार के दिन दोनों बच्चियां बहुत ज़्यादा रो रही थीं, देखभाल से तंग आकर शिवांगी ने ही दोनों बच्चियों को रजाई से मुंह दबाकर हत्या कर दी.