India Daily

राजस्थान में कांग्रेस अध्यक्ष समेत 6 विधायक विधानसभा से निलंबित, धरने पर बैठा विपक्ष

बजट सत्र के दौरान सदन में इंदिरा गांधी से जुड़ी टिप्पणी को लेकर कांग्रेस विधायकों ने जोरदार हंगामा किया. सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच तीखी बहस हुई, जिसके बाद सदन की कार्यवाही बाधित हो गई. स्थिति को नियंत्रित करने के लिए विधानसभा अध्यक्ष ने कांग्रेस विधायकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का निर्णय लिया.

auth-image
Edited By: Gyanendra Sharma
rajashthan assembly
Courtesy: Social Media
फॉलो करें:

राजस्थान विधानसभा के बजट सत्र के दौरान भारी हंगामे के चलते विपक्षी दल कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है. विधानसभा अध्यक्ष ने कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा समेत छह विधायकों को पूरे बजट सत्र के लिए निलंबित कर दिया है. इस फैसले के बाद विपक्ष धरने पर बैठ गई है. 

बजट सत्र के दौरान सदन में इंदिरा गांधी से जुड़ी टिप्पणी को लेकर कांग्रेस विधायकों ने जोरदार हंगामा किया. सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच तीखी बहस हुई, जिसके बाद सदन की कार्यवाही बाधित हो गई. स्थिति को नियंत्रित करने के लिए विधानसभा अध्यक्ष ने कांग्रेस विधायकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का निर्णय लिया. प्रस्ताव पास होते ही गोविंद सिंह डोटासरा सहित छह विधायकों को पूरे सत्र के लिए निलंबित कर दिया गया.   

विपक्षी दल कांग्रेस ने इस निलंबन को तानाशाही करार दिया और इसे लोकतंत्र के खिलाफ बताया. कांग्रेस नेताओं का कहना है कि सरकार विपक्ष की आवाज को दबाने का प्रयास कर रही है. वहीं, सत्ता पक्ष का कहना है कि **सदन की गरिमा बनाए रखना सभी विधायकों की जिम्मेदारी होती है, लेकिन बार-बार बाधा डालना अनुशासनहीनता को दर्शाता है. 

कांग्रेस के 6 विधायक निलंबित 
गोविंद सिंह डोटासरा
रामकेश मीणा 
हाकम अली खान 
अमीन कागजी 
जाकिर हुसैन गैसावत 
संजय कुमार