क्या पूरे गांव ने ही पी रखी थी शराब, तमिलनाडु में 56 लोगों की मौत का जिम्मेदार कौन? शासन-प्रशासन पर उठते गंभीर सवाल
कोकिला और उसके छोटे भाई के सिर से आज उसके माता पिता का साया उठ गया. उनके पिता सुरेश और मां वडूगरासी की जहरीली शराब पीने से मौत हो गई. तमिलनाडु के बारे में कहा जाता है कि वहा शासन-प्रशासन बेहद मुस्तैद रहता है फिर कैसे प्रशासन और पुलिस की नाक के नीचे जहरीली शराब का कारोबार फल-फूल रहा था. अब केवल इन सवालों के जवाब तलाशने बाकी हैं. 56 जिंदगियां चली गईं, कई अभी भी अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच झूल रही हैं.
Kallakurichi Liquor Tragedy: तमिलनाडु के कल्लाकुरिची जिले में जहरीली शराब पीने से मरने वालों की संख्या बढ़कर 56 हो गई है. जिला प्रशासन की रिपोर्ट के मुताबिक, कुल 216 लोगों को चार अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया था. सबसे ज्यादा मौतें कल्लाकुरिची मेडिकल कॉलेज में हुईं, जहां कुल 31 लोग मारे गए हैं और 108 लोगों का इलाज जारी है. जहरीली शराब पीने से मरने वालों में 51 पुरुष हैं.
भाजपा बोली- यह मौत नहीं हत्या
जहरीली शराब पीने से हुई 56 लोगों की मौत को बीजेपी ने एक त्रासदी बताते हुए सत्तारूढ़ डीएमके सहित कांग्रेस और उसके सहयोगी दलों पर जोरदार हमला बोला है. भाजपा नेता संबित पात्रा ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए इस मामले पर चुप्पी साधने के लिए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, प्रियंगा गांधी, राहुल गांधी और सोनिया गांधी पर हमला बोला.
संबित पात्र ने कहा, '56 लोगों से अधिक की जान चली गई, कई लोगों की हालत गंभीर है. 200 से ज्यादा लोग अस्पताल में भर्ती हैं. यह इतना गंभीर मुद्दा है और मुझे आश्चर्य है कि मल्लिकार्जुन खड़गे, प्रियंका गांधी, राहुल गांधी, डीएमके और इंडिया गठबंधन के सभी लोग इस मुद्दे पर चुप हैं. अगर देश में 32 से अधिक दलित मारे जाते हैं तो मैं इसे हत्या कहूंगा, यह मौत नहीं है.'
न्यायिक जांच के आदेश
मद्रास उच्च न्यायालय ने रिटायर्ड जज जस्टिस बी कोगुलदास की अध्यक्षता में एक जांच समिति का गठन किया है जो तीन महीने के भीतर अपनी जांच रिपोर्ट सौंपेगी.
सीएम ने किया मुआवजे का ऐलान
कर्नाटक सीएम एमके स्टालिन ने मतृक के परिवारों को 10-10 लाख और इलाजरत प्रत्येक व्यक्ति को 50,000 रुपए का मुआवजा देने का ऐलान किया है.
मरने वालों सबसे अधिक लोग करुणापुरम के
तमिलनाडु पुलिस की सीबी-सीआईडी ने एसपी शांताराम की अगुवाई में मामले की जांच शुरू कर दी है. कल्लाकुरिची कलेक्टर के मुताबिक अब तक इस मामले में 7 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. मरने वालों में सबसे ज्यादा 24 लोग करुणापुरम गांव के हैं