menu-icon
India Daily

ठाणे  में 'ऑनलाइन' नौकरी के नाम पर 54.9 लाख रुपये की ठगी

महाराष्ट्र के ठाणे से ऑनलाइन नौकरी के नाम पर 55 लाख की ठगी का मामला सामने आया है. शिकायत के आधार पर पुलिस ने साइबर कानूनों के तहत केस दर्ज कर लिया है.

auth-image
Edited By: Kamal Kumar Mishra
Online Fraud
Courtesy: x

ठाणे: 27 जनवरी (भाषा) महाराष्ट्र के ठाणे जिले में साइबर जालसाजों ने ऑनलाइन नौकरी का झांसा देकर 33 वर्षीय एक व्यक्ति से कथित तौर पर 54.9 लाख रुपये ठग लिए. पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी.

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि बदलापुर निवासी पीड़ित की शिकायत के आधार पर पुलिस ने शनिवार को सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया.

अधिकारी के अनुसार, शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया है कि एक महिला ने खुद को एक कंपनी में ‘टीम लीडर’ बताकर उससे संपर्क किया और उसे ऑनलाइन नौकरी का प्रस्ताव दिया.

अधिकारी ने बताया कि व्यक्ति को ‘टेलीग्राम ऐप्लीकेशन’ के जरिए एक ऑनलाइन गेम भेजा गया था और उसे यह गेम खेलने के लिए पर्याप्त पुरस्कार राशि का आश्वासन दिया गया था. ऐप पर गेम खेलने के लिए उससे कुछ रुपयों का भुगतान करने को कहा गया था.

उन्होंने बताया कि शिकायतकर्ता ने सितंबर 2024 से जनवरी 2025 के बीच 54.9 लाख रुपये का भुगतान किया, लेकिन उसे कोई राशि वापस नहीं मिली.

(इस खबर को इंडिया डेली लाइव की टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की हुई है)