menu-icon
India Daily

एकनाथ शिंदे पर जोक के बाद कुणाल कामरा को 500 से ज्यादा धमकी भरे कॉल्स, एक हफ्ते में पुलिस के सामने पेश होने की मांग

कॉमेडियन कुणाल कामरा को 500 से ज्यादा कॉल्स मिली हैं, जिनमें से कुछ कॉल करने वालों ने उन्हें मारने और टुकड़ों में काटने की धमकी दी है. यह धमकियां उनके शिंदे पर किए गए जोक के बाद मिली हैं.

auth-image
Edited By: Anvi Shukla
kunal kamra joke controversy
Courtesy: social media

Kunal Kamra Joke Controversy: स्टैंड-अप कॉमेडियन कुणाल कामरा एक बार फिर विवादों में घिर गए हैं. इस बार उन्होंने महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर जोक बनाया था, जिसके बाद शिवसेना (शिंदे गुट) के समर्थकों में गुस्सा फूट पड़ा. यह विवाद तब शुरू हुआ जब कुणाल कामरा का एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें उन्होंने फिल्म 'दिल तो पागल है' के गाने को बदलकर शिंदे पर कटाक्ष किया था. इस जोक को लेकर शिंदे गुट के समर्थकों ने कड़ा विरोध जताया, और कुणाल को धमकियां दी जाने लगीं.

मामले के बाद मुंबई पुलिस ने कुणाल कामरा को समन जारी किया है. कामरा ने पुलिस के समक्ष पेश होने के लिए एक हफ्ते का समय मांगा है. उन्होंने अपनी ओर से कहा कि जो कुछ भी उन्होंने कहा, वह बिल्कुल वही था जो अजित पवार (पहले उपमुख्यमंत्री) ने एकनाथ शिंदे के बारे में कहा था. कामरा ने यह भी कहा कि वे धमकियों से डरने वाले नहीं हैं और इस विवाद से बाहर नहीं निकलेंगे. इसके अलावा, कुणाल ने उन लोगों से कहा, जो उन्हें धमकी भरे फोन कर रहे हैं, 'जो अजनबी कॉल कर रहे हैं, वे मेरे वॉयसमेल में चले जाएंगे, जहां वे वही गाना सुनेंगे जो वे नफरत करते हैं.'

शिवसेना कार्यकर्ताओं के खिलाफ FIR दर्ज

पुलिस ने इस मामले में शिवसेना के 12 कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया था, जो शो स्थल पर तोड़फोड़ करने में शामिल थे. बाद में इन कार्यकर्ताओं को जमानत पर रिहा कर दिया गया. इसके अलावा, 40 शिवसेना कार्यकर्ताओं के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज की गई, जिन्होंने कामरा के शो के स्थल पर तोड़फोड़ की थी.

इसके अलावा, एकनाथ शिंदे ने इस मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि 'हम सैटायर (व्यंग्य) को समझते हैं, लेकिन इसके कुछ सीमाएं होनी चाहिए.' उन्होंने यह भी कहा कि कामरा के जोक को लेकर कोई स्वतंत्रता नहीं है, बल्कि वह किसी के लिए काम कर रहे हैं. उन्होंने यह टिप्पणी की कि कामरा ने पहले प्रधानमंत्री, सुप्रीम कोर्ट, पत्रकार अर्णब गोस्वामी और कुछ उद्योगपतियों पर भी टिप्पणियां की थीं. 

शिवसेना ने भी इस मुद्दे को गंभीरता से लिया है और कामरा से माफी मांगने की मांग की है. शिवसेना के प्रवक्ता रघुनाथ ने कहा, 'हम इसे सहन नहीं करेंगे. अगर वह माफी नहीं मांगते हैं, तो शिवसेना उनका पीछा करेगी और वे कभी न कभी बाहर आकर इसका सामना करेंगे.' यह मामला सिर्फ एक जोक के कारण बढ़ गया, लेकिन इसने राजनीति और हास्य की सीमाओं पर सवाल खड़े किए हैं.