menu-icon
India Daily

गायों के काटे सिर, 50 से ज्यादा शव बरामद, मध्य प्रदेश की ये तस्वीर डरा देगी

मध्य प्रदेश के सिवनी में 2 जगहों पर गौवंश की कटी हुई गर्दन मिलने से पुरे इलाके में सनसनी फैल गई है. करीब 50 गायों की लाश मिलने से इलाके में सब के हाथ पांव फूलने लगे हैं. पुलिस मामले की हर पहलू से जांच कर रही है. वहीं इस घटना से आसपास के गांव में दहशत का मौहाल बना गया है

auth-image
Edited By: India Daily Live
cow

मध्य प्रदेश के सिवनी जिले में दो स्थानों पर भारी संख्या में गौवंश के कटी गर्दन मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है. पिंडरई के पास वैनगंगा नदी में 19 गौवंश के शव मिले हैं. वहीं धूमा क्षेत्र में लगभग 31 गौवंश की कटी हुई गर्दन मिली है. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने जानवरों के डॉक्टर को मौके पर ही बुलाकर मृत गायों के शवों का परीक्षण करवाया. उसके बाद सभी गौवंश के शवों को दफना दिया गया. अब पुलिस इस मामले में जुट गई है कि आखिर इतनी संख्या में गौ की हत्या किसने की.


एमपी के धनोरा थाना क्षेत्र के गांव पिंडरई के पास वैनगंगा नदी में 19 गौवंश के गर्दन कटे शव मिलने से गांव के लोग सन्न रह गए. वहीं धूमा में पुलिस को जिन 31 गायों की गर्दन मिली थी. उसका कुछ हिस्सा भी पास ही के जंगल से बरामद किया गया है. 

वैनगंगा नदी में 19 गोवंश के शव मिले

वैनगंगा नदी में गायों के शव को निकालने के लिए नदी में जेसीबी मशीन को उतारने की कोशिश की गई लेकिन मशीन नदी में नही जा सकी. जिसके बाद गांव वालों की मदद से नदी में से मृत गायों को रस्सी से बांध कर बाहर निकाला गया. इस दौरान काफी अंधेरा होने के बावजूद पुलिस की टीम और गावं वाले वहां मौजुद रहे. वहीं पशु डॉक्टर को भी पर बुलाकर नदी से निकाले गए सभी मवेशियों के शव का पोस्टमार्टम करने के बाद उन्हें वहीं दफना दिया गया. 

किसने की गोवंश की गला रेतकर हत्या?

इस मामले से घबराए लोगों ने कहा उनके क्षेत्र में ऐसी घटना पहली बार हुई है. कुछ लोगों ने कहा आसपास के गांव से मवेशियों के शव नदी में बहकर आए हैं. गांववासियों का कहना है कि इस मामले में पुलिस को जांच कर दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए. वहीं पुलिस ने बताया कि जिले में लगाता गौ तस्करों पर कार्रवाई हो रही है,आशंका है कि ऐसे ही किसी तस्करों ने पकड़े जाने के डर से मवेशियों को मार कर नदी में बहा दिया है. इस मामले में जांच जारी है.