2 दिन से गायब थी 5 साल की बच्ची, पड़ोसी के वॉटर टैंक में मिली बॉडी

Bhopal Missing Girl body found: भोपाल में 2 दिनों से लापता 5 साल की बच्ची की लाश आखिरकार मिल गई है और उसकी बॉडी पड़ोसी के वॉटर टैंक में मिली. लड़की के लापता होने के बाद उसके परिवार और स्थानीय अधिकारियों ने उसकी खोजबीन शुरू कर दी थी.

Representative Image
India Daily Live

Bhopal Missing Girl body found: पुलिस ने गुरुवार को बताया कि भोपाल में दो दिन पहले अपने घर से लापता हुई पांच वर्षीय बच्ची मृत पाई गई. उसका शव पड़ोसी के घर में पानी की टंकी से बरामद किया गया. बच्ची मंगलवार दोपहर शाहजहानाबाद इलाके में अपने घर से लापता हो गई थी. 

दोस्त के घर किताब लेने गई थी बच्ची

परिवार वालों के अनुसार उस समय वह अपनी दादी की देखरेख में थी. दादी ने बताया कि बच्ची किसी दोस्त के घर से किताब लेने गई थी, लेकिन वापस नहीं लौटी. अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (एसीपी) पुनीत उपाध्याय ने गुरुवार को बच्ची का शव मिलने की पुष्टि की. 

पोस्टमार्टम के लिए भेजी गई बॉडी

उपाध्याय ने संवाददाताओं से कहा, "नाबालिग बच्ची 36 घंटे से अधिक समय से लापता थी और उसका शव उसके घर के सामने स्थित एक घर में पानी की टंकी से बरामद किया गया. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे की जानकारी साझा की जाएगी." 

बच्ची के लापता होने के बाद उसके परिवार और स्थानीय अधिकारियों ने उसकी तलाश शुरू कर दी थी. 

24 घंटे तक पुलिस ने नहीं की कार्रवाई

उसकी मां ने बुधवार को एएनआई को बताया, "मंगलवार दोपहर करीब 12 बजे मेरी बेटी ने अपनी दादी से कहा कि वह किताब लेने जा रही है और कुछ देर में वापस आ जाएगी. तब से वह वापस नहीं आई है. मेरे पति और मैंने हर जगह तलाश की, लेकिन हम उसे नहीं ढूंढ पाए. 24 घंटे से ज्यादा हो गए हैं और अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है."

उसने कहा कि जब उसकी बेटी लापता हुई थी, तब इलाके में फॉगिंग के लिए नगर निगम की गाड़ियां पहुंची थीं. उसने कहा, "मैं बस यही चाहती हूँ कि मेरी बेटी जल्द से जल्द वापस आ जाए."