नौ घंटे बाद बचाई गई राजगढ़ में बोरवेल में फंसी 5 साल की बच्ची, एनडीआरएफ-एसडीआरएफ की टीम ने दिखाया दम

मध्य प्रदेश के राजगढ़ में बुधवार की रात को पांच साल की बच्ची को एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमों ने बचा लिया। वह 25 फीट गहरे बोरवेल में गिर गई थी

Antriksh Singh

मध्य प्रदेश के राजगढ़ में बुधवार की रात एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमों ने 25 फीट गहरे कुएं में गिर गई पांच साल की बच्ची को बचा लिया. बचाव अभियान में शामिल अधिकारियों के मुताबिक, बच्ची को करीब नौ घंटे के अभियान के बाद करीब 2.30 बजे बोरवेल से सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया.

बच्ची मंगलवार शाम करीब 5.30 बजे राजगढ़ के पिपलिया रसोड़ा गांव में एक बोरवेल में गिर गई थी. घटना की सूचना मिलने पर राजगढ़ कलेक्टर हर्ष दीक्षित और नवनिर्वाचित विधायक मोहन शर्मा सहित स्थानीय प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे और बचाव अभियान चलाया.