menu-icon
India Daily

नौ घंटे बाद बचाई गई राजगढ़ में बोरवेल में फंसी 5 साल की बच्ची, एनडीआरएफ-एसडीआरएफ की टीम ने दिखाया दम

मध्य प्रदेश के राजगढ़ में बुधवार की रात को पांच साल की बच्ची को एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमों ने बचा लिया। वह 25 फीट गहरे बोरवेल में गिर गई थी

auth-image
Edited By: Antriksh Singh
5 year old girl trapped in borewell rescued

मध्य प्रदेश के राजगढ़ में बुधवार की रात एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमों ने 25 फीट गहरे कुएं में गिर गई पांच साल की बच्ची को बचा लिया. बचाव अभियान में शामिल अधिकारियों के मुताबिक, बच्ची को करीब नौ घंटे के अभियान के बाद करीब 2.30 बजे बोरवेल से सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया.

बच्ची मंगलवार शाम करीब 5.30 बजे राजगढ़ के पिपलिया रसोड़ा गांव में एक बोरवेल में गिर गई थी. घटना की सूचना मिलने पर राजगढ़ कलेक्टर हर्ष दीक्षित और नवनिर्वाचित विधायक मोहन शर्मा सहित स्थानीय प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे और बचाव अभियान चलाया.

बचाव अभियान पर बोलते हुए राजगढ़ एसपी धर्मराज सिंह मीना ने सफल अभियान के लिए कलेक्टर हर्ष दीक्षित, विधायक मोहन शर्मा और पूरी बचाव टीम के प्रयासों की सराहना की.

इससे पहले मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बच्ची के गिरने के समय ट्वीट करते हुए कहा था,  "राजगढ़ जिले के पिपलिया रसोड़ा गांव में मासूम बच्ची के बोरवेल में गिरने का समाचार प्राप्त हुआ है.

एसडीआरएफ, एनडीआरएफ और जिला प्रशासन की टीम बच्ची को सकुशल बाहर निकालने के लिए प्रयासरत है. मैं भी स्थानीय प्रशासन के निरंतर संपर्क में हूं.

बच्ची को सकुशल बाहर निकालने में हम कोई कसर नहीं छोड़ेंगे."