मध्य प्रदेश के राजगढ़ में बुधवार की रात एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमों ने 25 फीट गहरे कुएं में गिर गई पांच साल की बच्ची को बचा लिया. बचाव अभियान में शामिल अधिकारियों के मुताबिक, बच्ची को करीब नौ घंटे के अभियान के बाद करीब 2.30 बजे बोरवेल से सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया.
बच्ची मंगलवार शाम करीब 5.30 बजे राजगढ़ के पिपलिया रसोड़ा गांव में एक बोरवेल में गिर गई थी. घटना की सूचना मिलने पर राजगढ़ कलेक्टर हर्ष दीक्षित और नवनिर्वाचित विधायक मोहन शर्मा सहित स्थानीय प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे और बचाव अभियान चलाया.
#WATCH | Madhya Pradesh: The 5-year-old girl who fell into a borewell in Pipliya Rasoda village of Rajgarh district was rescued by SDRF and NDRF teams. https://t.co/Ggujcq0H4L pic.twitter.com/oOeu422tlM
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) December 5, 2023
बचाव अभियान पर बोलते हुए राजगढ़ एसपी धर्मराज सिंह मीना ने सफल अभियान के लिए कलेक्टर हर्ष दीक्षित, विधायक मोहन शर्मा और पूरी बचाव टीम के प्रयासों की सराहना की.
इससे पहले मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बच्ची के गिरने के समय ट्वीट करते हुए कहा था, "राजगढ़ जिले के पिपलिया रसोड़ा गांव में मासूम बच्ची के बोरवेल में गिरने का समाचार प्राप्त हुआ है.
एसडीआरएफ, एनडीआरएफ और जिला प्रशासन की टीम बच्ची को सकुशल बाहर निकालने के लिए प्रयासरत है. मैं भी स्थानीय प्रशासन के निरंतर संपर्क में हूं.
बच्ची को सकुशल बाहर निकालने में हम कोई कसर नहीं छोड़ेंगे."
राजगढ़ जिले के पिपलिया रसोड़ा गांव में मासूम बच्ची के बोरवेल में गिरने का समाचार प्राप्त हुआ है।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) December 5, 2023
एसडीआरएफ, एनडीआरएफ और जिला प्रशासन की टीम बच्ची को सकुशल बाहर निकालने के लिए प्रयासरत है। मैं भी स्थानीय प्रशासन के निरंतर संपर्क में हूँ।
बच्ची को सकुशल बाहर निकालने में हम कोई कसर…