menu-icon
India Daily

पीएम मोदी के अमेरिका दौरे पर क्या है खास, जानें 5 मुख्य बातें

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका के दौरे पर 4 दिवसीय यात्रा के लिए पहुंचे हैं जिसके अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कई मायने हैं. पीएम मोदी अपने कार्यकाल के दौरान पहली बार अमेरिका में स्टेट विजिट करने पहुंचे हैं. आइये 5 प्वाइंट्स में समझे क्यों है ये विजिट सबसे खास-

auth-image
Edited By: Vineet Kumar
पीएम मोदी के अमेरिका दौरे पर क्या है खास, जानें 5 मुख्य बातें

नई दिल्ली। पीएम मोदी अपनी चार दिवसीय अमेरिका यात्रा के लिए भारत से रवाना हो चुके हैं. वह 21 से 24 जून तक अमेरिकी यात्रा पर होंगे. इस दौरान पीएम मोदी विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे जिनमें अमेरिकी मुख्यालय में आयोजित होने वाला अंतरराष्ट्रीय योग दिवस, जो बाइडन और उनकी पत्नी जिल बाइडन द्वारा आयोजित किया जाने वाला डिनर, यूएस कांग्रेस के संयुक्त सत्र को संबोधित करना और अमेरिका में रह रहे भारतीय मूल के लोगों से संवाद जैसे कार्यक्रम शामिल हैं.

. वैसे तो नरेंद्र मोदी पिछले 9 सालों से भारत के प्रधानमंत्री हैं, लेकिन अमेरिका के लिए यह पीएम मोदी की पहली स्टेट विजिट है. हालांकि पीएम रहते यह उनकी छठी अमेरिकी यात्रा है.

. पीएम मोदी से पहले भारत के केवल दो नेता ही स्टेट विजिट के तौर पर अमेरिका गए हैं, जिनमें पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह (2009) और पूर्व राष्ट्रपति एस राधाकृष्णन (1963) का नाम शामिल है. पीएम मोदी और मनमोहिन सिंह के अलावा भारत के 7 अन्य प्रधानमंत्री ही अमेरिका की यात्रा पर गए हैं जिनमें  जवाहरलाल नेहरू (4 बार), अटल बिहारी वाजपेयी (4 बार), इंदिरा गांधी (3 बार),  राजीव गांधी (3 बार), पीवी नरसिम्हा राव (2 बार) और मोरारजी देसाई और इंद्र कुमार गुजराल एक-एक बार अमेरिकी यात्रा पर गए थे.

. पीएम मोदी अपनी अमेरिकी यात्रा के दौरान तीसरे अमेरिकी राष्ट्रपति से मुलाकात करेंगे. अपनी पिछली यात्राओं में नरेंद्र मोदी बराक ओबामा और डोनाल्ड ट्रंप से भी मुलाकात कर चुके हैं.

. यूएस कांग्रेस में प्रधानमंत्री का यह दूसरा भाषण होगा. इससे पहले उन्होंने  जून 2016 को भी अपनी अमेरिकी यात्रा के दौरान यूएस कांग्रेस को संबोधित किया था. यूएस कांग्रेस को कम से कम दो बार संबोधित करने वाले पीएम मोदी दुनिया के चौथे नेता होंगे.

. 21 जून को पीएम मोदी अमेरिकी मुख्यालय में आयोजित होने वाले अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 2023 का नेतृत्व करेंगे. यह पहला मौका होगा जब योग दिवस का मुख्य कार्यक्रम विदेश में आयोजित होगा