Jammu Kashmir Assembly Elections: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने बुधवार को जम्मू-कश्मीर की जनता के लिए 5 बड़ी गारंटियों का ऐलान किया. उन्होंने कहा कि अगर जम्मू-कश्मीर में कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस (NC) की गठबंधन सरकार सत्ता में आती है तो राज्य के प्रत्येक नागरिक को इन गारंटियों का लाभ मिलेगा. उन्होंने सबसे बड़ा वादा स्वास्थ्य बीमा का किया. उन्होंने कहा कि सत्ता में आने पर जम्मू-कश्मीर के प्रत्येक परिवार को 25 लाख रुपए तक का हेल्थ इंश्योरेंस मिलेगा.
अनंतनाग में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए खड़गे ने कांग्रेस की लंबे समय से चली आ रही प्रतिबद्धता को भी दोबारा दोहराया. उन्होंने कहा कि सत्ता में आते ही कश्मीरी पंडित प्रवासियों के पुनर्वास का वादा पूरा किया जाएगा.
जम्मू-कश्मीर के लिए कांग्रेस की गारंटी ✋
— Supriya Bhardwaj (@Supriya23bh) September 11, 2024
सुनिए Congress President Mr Mallikarjun @kharge जी को 👇🏼
pic.twitter.com/SmE5kOxI4W
प्रत्येक परिवार को हर माह मिलेंगे 3000 रुपए
खड़गे ने जम्मू-कश्मीर में प्रत्येक परिवार के मुखिया को हर महीने 3000 रुपए देने का भी वादा किया. इसके साथ उन्होंने महिलाओं को 5 लाख रुपए तक का ब्याज मुक्त लोन देने का भी वादा किया.
बीजेपी पर साधा निशाना
मल्लिकार्जुन खड़गे ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि पार्टी अपने वादों को पूरा करने में असफल रही है. उन्होंने कहा, 'बीजेपी बहुत सारे भाषण देती है लेकिन उनकी कथनी और करनी में बड़ा फर्क है....बीजेपी चाहे जिनती भी कोशिश कर ले, कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस का गठबंधन कभी कमजोर नहीं पड़ेगा. हमने संसद में अपनी ताकत दिखा दी है...हम दिखाएंगे.'
जम्मू-कश्मीर में कब है चुनाव
गौरतलब है कि जम्मू कश्मीर में 10 साल बाद विधानसभा के चुनाव होने जा रहे हैं. यह चुनाव तीन चरणों में 18 सितंबर, 25 सितंबर और 1 अक्टूबर को होंगे और 8 अक्टूबर को परिणाम आएंगे.