Hyderabad lift accident: हैदराबाद में एक महीने के भीतर दूसरी बार लिफ्ट से जुड़ा दर्दनाक हादसा सामने आया है. आसिफ नगर स्थित एक रिहायशी बिल्डिंग में बुधवार रात चार साल के मासूम की लिफ्ट में फंसने से मौत हो गई. यह हादसा तब हुआ जब बच्चा खेलते-खेलते लिफ्ट के अंदर चला गया। उसी समय किसी ने बटन दबा दिया.
यह घटना एक चार मंजिला इमारत में हुई, जहां एक प्राइवेट मेल पीजी हॉस्टल चलाया रहा था. मृतक बच्चा बिल्डिंग में काम करने वाले चौकीदार का बेटा था. जो बीते 4 महीने से वहां काम कर रहा था.
चौकीदार का बेटा था मासूम
वहां मौजूद लोगों के मुताबिक, बच्चे की मां ने कुछ स्थानीय निवासियों के साथ उसे लिफ्ट में फंसा पाया और तुरंत मदद के लिए पुकारा. हालांकि, जब तक उसे बाहर निकाला गया और अस्पताल पहुंचाया गया, तब तक बहुत देर हो चुकी थी.
कैसे हुआ इतना बड़ा हादसा?
पुलिस की शुरूआती जांच में सामने आया कि खेलते समय बच्चा लिफ्ट की ओर गया और जैसे ही वह अंदर गया, किसी ने बटन दबा दिया. लिफ्ट के ऊपर जाते ही बच्चा पहली मंजिल और लिफ्ट के गेट के बीच फंस गया. जिससे वो गंभीर रूप से घायल हो गया. स्थानीय लोगों ने तुरंत उसे बाहर निकालने की कोशिश की और अस्पताल ले गए, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी.
लापरवाही की जांच कर रही है पुलिस
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची.बच्चे के पिता की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया. पुलिस अब इस बात की जांच कर रही है कि यह हादसा किसी की लापरवाही से हुआ या फिर लिफ्ट में कोई तकनीकी खराबी थी.
एक महीने में दूसरी दर्दनाक लिफ्ट दुर्घटना
गौरतलब है कि इस महीने ये इस तरह का दूसरा मामला है. इससे पहले फरवरी में मसाब टैंक इलाके में छह साल के एक बच्चे की लिफ्ट शाफ्ट और दीवार के बीच फंसने से मौत हो गई थी. वह दो घंटे तक पहली मंजिल के पास फंसा रहा, जिसके बाद गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी जान नहीं बच सकी.