menu-icon
India Daily

मुंबई में फुटपाथ पर खेल रहे मासूम को क्रेटा कार ने कुचला, 19 साल का आरोपी अरेस्ट, याद आई पुणे पोर्श हादसे की कहानी

Mumbai Accident News: पुलिस नेबताया कि मुंबई में एक 19 वर्षीय युवक द्वारा चलाई जा रही तेज रफ्तार कार की चपेट में आने से चार वर्षीय बच्चे की मौत हो गई.

auth-image
Edited By: Gyanendra Tiwari
4 Year Old Boy Run Over By Speeding Creta In Mumbai Driver Arrested
Courtesy: Social Media

Mumbai Accident News: मुंबई में एक दर्दनाक दुर्घटना में एक 4 वर्षीय लड़के की मौत हो गई. उसे तेज रफ्तार से आ रही एक कार ने कुचल दिया. यह घटना रविवार को मुंबई के वडाला क्षेत्र में हुई, जहां कार का चालक एक 19 वर्षीय युवक था. पुलिस के अनुसार, इस हादसे में लड़के की मौके पर ही मौत हो गई और चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है. इस हादसे ने लोगों को पुणे पोर्श हादसे की कहानी याद दिलाई. 

पुलिस के अनुसार, यह हादसा वडाला इलाके में स्थित अंबेडकर कॉलेज के पास हुआ. पीड़ित लड़के का परिवार फुटपाथ पर रहता है और उसके पिता मजदूरी का काम करते हैं. 

आरोपी की हुई गिरफ्तारी

पुलिस ने बताया कि इस घटना के बाद 19 वर्षीय आरोपी चालक भूषण गोले को गिरफ्तार कर लिया गया है. अधिकारियों ने आरोपी से पूंछताछ शुरू कर दी है.  आरोपी युवक की पहचान विले पार्ले निवासी के रूप में हुई है. पुलिस ने इस मामले में भारतीय दंड संहिता के संबंधित प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया है. प्रारंभिक जांच में यह पाया गया कि चालक शराब के नशे में नहीं था.

4 वर्षीय मृतक बच्चे के पिता मजूदरी करते हैं. 19 वर्षीय आरोपी भूषण संदीप गोले हुंडई क्रेटा कार चला रहा था. उसने इसी कार से मासूम को टक्कर मारी. इस दुर्घटना को लेकर पुलिस जांच कर रही है. दुर्घटना के समय आरोपी नशे की हालत में था या नहीं इसके लिए मेडिकल रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है.

पुलिस 19 वर्षीय कार चालक भूषण संदीप गोले के बारे में और अधिक जानकारी जुटा रही है. इसके साथ ही कई इलाकों के सीसीटीवी फुटेज भी खांगाले जा रहे हैं. 

दुर्घटना के तुरंत बाद ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई और 4 साल के मासूम की डेड बॉडी को पास के KEM हॉस्पिटल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. 

महाराष्ट्र में बढ़े सड़क हादसे

सड़क सुरक्षा को लेकर महाराष्ट्र सरकार के लिए यह एक और चेतावनी है. केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने हाल ही में एक रिपोर्ट जारी की थी, जिसमें कहा गया था कि महाराष्ट्र पिछले पांच वर्षों में सबसे अधिक सड़क दुर्घटनाओं वाले राज्यों में से एक है. रिपोर्ट के मुताबिक, 2018 से 2022 तक देशभर में सड़क हादसों में सात लाख से अधिक लोगों की मौत हुई है. उत्तर प्रदेश इस मामले में सबसे ऊपर है, उसके बाद तमिलनाडु और महाराष्ट्र का नंबर आता है.