गोल्डी बराड़ और लॉरेंस बिश्नोई के गैंग के 4 शूटर गिरफ्तार, इनके पाकिस्तान कनेक्शन का हुआ बड़ा खुलासा
Lawrence Bishnoi Gang: गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बरार गिरोह के चार शूटरों को गिरफ्तार किया गया हैं. पंजाब की एजीटीएफ और बठिंडा पुलिस ने ज्वाइंट ऑपरेशन के दौरान चार शूटरों की गिरफ्तारी को अंजाम दिया है.
नई दिल्ली: गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बराड़ गिरोह के चार शूटरों को गिरफ्तार किया गया हैं. पंजाब की एजीटीएफ और बठिंडा पुलिस ने ज्वाइंट ऑपरेशन के दौरान चार शूटरों की गिरफ्तारी को अंजाम दिया है.लॉरेंस के इन गुर्गों की ओर से सीमा पार अवैध हथियार की तस्करी का नेटवर्क चलाया जा रहा था. जिसका पुलिस ने भड़ाफोड़ किया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से 270 ग्राम हेरोइन और एक हथियार भी बरामद किया है.
पाकिस्तान से ड्रग्स लाते थे चारों आरोपी
बठिंडा के एसएसपी गुलनीत ने जानकारी साझा करते हुए बताया कि गोल्डी बरार और लॉरेंस बिश्नोई गिरोह से जुड़े चार सदस्यों को एंटी-गैंगस्टर टास्क फोर्स और बठिंडा पुलिस ने कल गिरफ्तार किया. उनके पास से 270 ग्राम हेरोइन, 1 हथियार बरामद किया गया है. पुलिस अधिकारी ने आगे बताया कि आरोपी ड्रोन की मदद से पाकिस्तान से ड्रग्स लाते थे. जांच के दौरान आरोपियों ने इस बात का खुलासा किया है कि वे ड्रोन की मदद से पाकिस्तान से हथियार और ड्रग्स लाते थे. इससे पहले शुक्रवार को एजीटीएफ ने बठिंडा पुलिस के साथ इसी तरह के संयुक्त अभियान में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बराड़ के एक सहयोगी को उसके तीन गुर्गों के साथ गिरफ्तार किया था.
आरोपीयों के खिलाफ रंगदारी, जबरन वसूली का केस दर्ज
पंजाब पुलिस के डीजीपी गौरव यादव का कहना है कि इन अपराधियों का आपराधिक इतिहास रहा है इसलिए इनसे पूछताछ के दौरान कई राज खुलने की संभावना है. गिरफ्तार किए गए आरोपियों में थाना तलवंडी साबो के गांव माहीनंगल निवासी बलजिंदर सिंह उर्फ रैंच, फिरोजपुर के ममदोट का निवासी मनप्रीत सिंह उर्फ मनी, फिरोजपुर के खुंदर उताड़ थाना ममदोट का निवासी गुरप्रीत सिंह उर्फ गोरा शामिल है. इन आरोपीयों के खिलाफ रंगदारी, जबरन वसूली, अपहरण, आर्म्स व एनडीपीएस एक्ट से जुड़े कई मामले दर्ज हैं.