मणिपुर में अवैध नशीली दवाओं के खिलाफ कार्रवाई जारी है. मुख्यमंत्री एन. बीरेन सिंह ने शुक्रवार को बताया कि नोनी जिले में 4.49 एकड़ में फैली अफीम पोस्त की फसल को नष्ट कर दिया गया है. यह कदम राज्य में नशे के कारोबार को रोकने के लिए उठाया गया है.
अफीम पोस्त की फसल का नाश
मुख्यमंत्री एन. बीरेन सिंह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर इस कार्रवाई की जानकारी दी. उन्होंने कहा, ‘‘नोनी जिले में आज 4.49 एकड़ अवैध अफीम पोस्त की फसल को नष्ट कर दिया गया.’’ इस अभियान का उद्देश्य मणिपुर में नशे के कारोबार पर कड़ी चोट करना था.
संयुक्त अभियान में पुलिस और वन विभाग की भूमिका
इस कार्रवाई को सफल बनाने के लिए नोनी जिला पुलिस ने वन विभाग के साथ मिलकर संयुक्त रूप से काम किया. नोनी और तामेंगलोंग जिलों की वन टीम ने इस अभियान में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. अभियान नोनी पुलिस थाने के तहत नूरथेल गांव की पहाड़ी श्रृंखला में चलाया गया.
नशीली दवाओं के खिलाफ निरंतर प्रयास
यह अभियान मणिपुर सरकार की नशीली दवाओं के खिलाफ निरंतर चल रही कार्रवाई का हिस्सा है. राज्य सरकार ने नशे के कारोबार पर कड़ी नजर रखने के लिए पुलिस और अन्य सरकारी एजेंसियों को सक्रिय कर रखा है. इस कार्रवाई के तहत विभिन्न नशीली दवाओं के उत्पादन, बिक्री और वितरण को रोकने के प्रयास किए जा रहे हैं.
(इस खबर को इंडिया डेली लाइव की टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की हुई है)