वाराणसी में एक परिवार के 4 लोगों ने की सामूहिक आत्‍महत्‍या को दिया अंजाम, जानें क्या है पूरा मामला?

 वाराणसी में एक ही परिवार के चार लोगों के सामूहिक आत्महत्या की खबर से हड़कंप मच गया है.

नई दिल्ली: वाराणसी में एक ही परिवार के चार लोगों के सामूहिक आत्महत्या की खबर से हड़कंप मच गया है. जानकारी के मुताबिक आंध्र प्रदेश के ईस्ट गोदावरी जिले के रहने वाले एक ही परिवार के चार लोगों ने वाराणसी के एक धर्मशाला के कमरे में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली है. मृतकों में माता-पिता के साथ साथ उनके 2 बेटे शामिल हैं. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शुरुआती जांच शुरू कर दी है. मिली जानकारी के मुताबिक फिलहाल मृतकों के किसी परिजनों या रिश्तेदार से कोई संपर्क नहीं हो पाया है. पुलिस इस मामले की तहकीकात में जुटी हुई है. 

परिवार आर्थिक तंगी का शिकार

पुलिस की शुरुआती जांच में यह बात सामने आयी है कि आंध्र प्रदेश का ये परिवार आर्थिक तंगी का शिकार था. एक ही परिवार के चार सदस्य 3 दिसंबर को वाराणसी के कैलाश भवन आंध्र आश्रम देवनाथपुरा पास पांडे हवेली थाना क्षेत्र दशाश्वमेध पर रूके हुए थे. पुलिस की जानकारी के मुताबिक यह परिवार दो महीनों तक भटकने के बाद बीते दिनों वाराणसी पहुंचा था. उसके बाद आर्थिक तंगी से बेहाल होकर पूरे परिवार के सदस्यों ने एक साथ सामूहिक आत्महत्या को अंजाम दिया है.