menu-icon
India Daily

ड्यूटी पर तैनात सब इंस्पेक्टर की 4 लोगों ने की जमकर पिटाई, गाड़ी में डालकर मंगवाई माफी

अपराधियों ने इंदौर में ड्यूटी पर तैनात पुलिस सब-इंस्पेक्टर को भी पीट दिया है. इसके बाद से ही मध्य प्रदेश में अब कानून व्यवसथा पर सवाल उठने लगे हैं. दरअसल, इंदौर के बाणगंगा थाना में तैनात सब इंस्पेक्टर तेरेश्वर इक्का की 4 लोगों ने मिलकर पिटाई कर दी है और इसके बाद उनसे माफी मंगवाई है. 

Indore, Madhya Pradesh
Courtesy: X

कभी-कभी कुछ ऐसी घटनाएं घटित होती हैं, जो हर किसी को चौंका देती है. इसी कड़ी में अब मध्य प्रदेश के इंदौर से एक ऐसा ही मामला सामने आया है. दरअसल, आमतौर पर देखा जाता है कि पुलिस अपराधियों को पकड़ती है और उन्हें जेल में बंद करती है. यही नहीं कई आरोपियों को पीटा भी जाता है. हालांकि, इंदौर से एक ताजा मामला सामने आया है, जो इसके बिल्कुल उलट ही कहानी बयां करता है.

बता दें कि अपराधियों ने इंदौर में ड्यूटी पर तैनात पुलिस सब-इंस्पेक्टर को भी पीट दिया है. इसके बाद से ही मध्य प्रदेश में अब कानून व्यवसथा पर सवाल उठने लगे हैं. दरअसल, इंदौर के बाणगंगा थाना में तैनात सब इंस्पेक्टर तेरेश्वर इक्का की 4 लोगों ने मिलकर पिटाई कर दी है और इसके बाद उनसे माफी मंगवाई है. 

4 लोगों ने मिलकर की पिटाई

दरअसल, 4 लोग थार में बैठकर शराब पी रहे थे और तभी इक्का ने उन्हें ऐसा करने से मना किया लेकिन आरोपियों को ये बात बिल्कुल भी पसंद नहीं आई. इसके बाद चारों ताव में आ गए और सब-इंस्पेक्टर को अपनी कार में बैठाकर एक अनजान जगह पर ले गए. इसके बाद पुलिस की खूब पिटाई की और फिर उन्हें छोड़ दिया. इस दौरान तेरेश्वर ने वायरलेस पर खुद को बचाने के लिए गुहार लगाई लेकिन इसको लेकर किसी भी तरह की प्रतिक्रिया सामने नहीं आई.

जेल में तैनात अधिकारी ही निकला आरोपी

इस मामले के सामने आने के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. इसमें एक अपराधी जोबोट जेल का सुरक्षाकर्मी बताया जा रहा है. यानी एक पुलिस वाले ने ही दूसरे पुलिस वाले की पिटाई कर दी है. बता दें कि पीड़ित एसआई का मेडिकल कराया गया और इसके बाद 2 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि दो आरोपी फिलहाल फरार चल रहे हैं.

एसआई पर लगाया वसूली करने का आरोप

एसआई इक्का पर आरोपियों ने मेट्रो में काम करने वाले मजदूरों पर वसूली का आरोप लगाया और इसके लिए मजदूरों से माफी भी मंगवाई. चारों आरोपी सब-इंस्पेक्टर को मजदूरों के पास ले गए और उनसे हाथ जोड़कर माफी मंगवाई.