उत्तर प्रदेश के नोएडा से एक हैरान करने वाली खबर सामने आ रही है. यहां एक लग्जरी सोसायटी सुपरनोवा में देर रात तक पार्टी चल रही थी. इस दौरान शराब की बोतल नीचे फेंके जाने के बाद लोग काफी भड़क गए फिर तुरंत पुलिस से इसकी शिकायत की. मौके पर पहुंची पुलिस भी वहां की स्थिति देखकर दंग थी. क्योंकि यहां एक दो नहीं बल्कि करीब एक दर्जन लोग पार्टी कर रहे थे. इसमें खास कर 18-20 साल वाले लड़के-लड़कियों की संख्या ज्यादा है.
पुलिस ने सभी को हिरासत में लिया है. इस दौरान पुलिस को मौके से हुक्का और महंगी शराब की बोतलें मिली है. यह पूरा मामला नोएडा सेक्टर 126 की है. जानकारी के मुताबिक थाना सेक्टर 126 इलाके में शुक्रवार की देर रात सेक्टर 94 में स्थित सुपरटेक सुपरनोवा में रहने वालों में हंगामा शुरू कर दिया. आरोप है कि सुपरनोवा में कुछ लड़के-लड़कियां पार्टी करने पहुंचे थे. ये सभी कॉलेज स्टूडेंट्स थे.
आरोप है कि पार्टी के दौरान किसी ने शराब की बोतल नीचे फेंक दी, जिसके बाद सोसाइटी में सभी लोग एक साथ उस फ्लैट में पहुंच गए जहां यह पार्टी हो रही थी. हाईराइज बिल्डिंग के फ्लैट में पार्टी के दौरान मौजूद लड़के-लड़कियां ने नशा किया था.
Empty liquor bottles started falling from the 19th floor..
— ShoneeKapoor (@ShoneeKapoor) August 10, 2024
📍Supernova building, Noida
When the police arrived, they found 25 boys and girls... A high profile rave party was going on.
The students are saying that their age is between 19-21.pic.twitter.com/bkVhRPL6Ix
रेसिडेंट्स के वहां पहुंचने के बाद हंगामा शुरू हो गया. इसकी सूचना पुलिस को दी गई. यहां मौजूद लोगों के मुताबिक पार्टी में एंट्री के लिए 800 रुपये तय किए गए थे. वाट्सएप मैसेज के जरिए इनविटेशन भेजा गया था.
@noidapolice busts an what is being alleged to be a rave party in supernova society in #Noida . A bottle fell from flat making residents suspicious who called police. 35 detained so far majority students of schools and colleges #RAVERS pic.twitter.com/tQ6PFXm38B
— Sumedha Sharma (@sumedhasharma86) August 10, 2024
जब इस मामले की सूचना पुलिस को मिली तो मौके पर पहुंची और वहां जीतने भी लड़का-लड़की मौजूद थे सभी से पूछताछ करनी शुरू कर दी. पुलिस अब पूरे मामले में जुट गई है. पुलिस ने पांच आयोजकों सहित 35 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है. चार मुख्य आरोपी समेत 35 लोगों को हिरासत में ले लिया गया है.