menu-icon
India Daily

Whatsapp से एंट्री, 800 रुपये फीस, पढ़ें नोएडा की रेव पार्टी की इनसाइड स्टोरी

नोएडा से एक खबर सामने आ रही है. यहां लग्जरी सोसायटी सुपरनोवा में देर रात तक पार्टी चल रही थी. खबरों के मुताबिक यहां रेव पार्टी की जा रही थी.हालांकि इस पुलिस की ओर से अभी तक कोई अधिकारिक बयान सामने नहीं आया है. वहीं पुलिस ने रेसिडेंट्स के शिकायत पर करीब 35 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Noida rave party
Courtesy: Social Media

उत्तर प्रदेश के नोएडा से एक हैरान करने वाली खबर सामने आ रही है. यहां एक लग्जरी सोसायटी सुपरनोवा में देर रात तक पार्टी चल रही थी. इस दौरान शराब की बोतल नीचे फेंके जाने के बाद लोग काफी भड़क गए फिर तुरंत पुलिस से इसकी शिकायत की. मौके पर पहुंची पुलिस भी वहां की स्थिति देखकर दंग थी. क्योंकि यहां एक दो नहीं बल्कि करीब एक दर्जन लोग पार्टी कर रहे थे. इसमें खास कर 18-20 साल वाले लड़के-लड़कियों की संख्या ज्यादा है.

पुलिस ने सभी को हिरासत में लिया है. इस दौरान पुलिस को मौके से हुक्का और महंगी शराब की बोतलें मिली है. यह पूरा मामला नोएडा सेक्टर 126 की है. जानकारी के मुताबिक थाना सेक्टर 126 इलाके में शुक्रवार की देर रात सेक्टर 94 में स्थित सुपरटेक सुपरनोवा में रहने वालों में हंगामा शुरू कर दिया. आरोप है कि सुपरनोवा में कुछ लड़के-लड़कियां पार्टी करने पहुंचे थे. ये सभी कॉलेज स्टूडेंट्स थे.

 Whatsapp से एंट्री, 800 रुपये फीस

आरोप है कि पार्टी के दौरान किसी ने शराब की बोतल नीचे फेंक दी, जिसके बाद सोसाइटी में सभी लोग एक साथ उस फ्लैट में पहुंच गए जहां यह पार्टी हो रही थी. हाईराइज बिल्डिंग के फ्लैट में पार्टी के दौरान मौजूद लड़के-लड़कियां ने नशा किया था.

 

रेव पार्टी की इनसाइड स्टोरी

रेसिडेंट्स के वहां पहुंचने के बाद हंगामा शुरू हो गया. इसकी सूचना पुलिस को दी गई. यहां मौजूद लोगों के मुताबिक पार्टी में एंट्री के लिए 800 रुपये तय किए गए थे. वाट्सएप मैसेज के जरिए इनविटेशन भेजा गया था.

35 लोगों को पुलिस ने लिया हिरासत में

जब इस मामले की सूचना पुलिस को मिली तो मौके पर पहुंची और वहां जीतने भी लड़का-लड़की मौजूद थे सभी से पूछताछ करनी शुरू कर दी. पुलिस अब पूरे मामले में जुट गई है. पुलिस ने पांच आयोजकों सहित 35 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है. चार मुख्य आरोपी समेत 35 लोगों को हिरासत में ले लिया गया है.