menu-icon
India Daily

अमेरिका से निर्वासित 33 गुजराती प्रवासियों को लेकर विमान अहमदाबाद में उतरा

अमेरिका से निर्वासित 33 गुजराती प्रवासी अहमदाबाद हवाई अड्डे पर पहुंचे, अवैध रूप से अमेरिका में रहने के कारण निर्वासित किया गया था.

auth-image
Edited By: Anvi Shukla
migrants
Courtesy: pinterest

अमेरिका से निर्वासित 33 गुजराती प्रवासियों को लेकर एक विमान बुधवार को अहमदाबाद के स्वर्णिम संकुल-1 हवाई अड्डे पर उतरा. ये प्रवासी अमेरिका में अवैध रूप से रह रहे थे और उन्हें अमेरिकी अधिकारियों द्वारा निर्वासित किया गया था. इन प्रवासियों को लेकर विमान दोपहर बाद लगभग 2 बजे अहमदाबाद हवाई अड्डे पर उतरा. हवाई अड्डे पर मौजूद अधिकारियों ने बताया कि सभी प्रवासी स्वस्थ हैं और उन्हें आवश्यक चिकित्सा जांच के बाद उनके परिवारों के सुपुर्द कर दिया जाएगा. इन प्रवासियों में से अधिकांश गुजरात के विभिन्न जिलों के निवासी हैं. उन्होंने बताया कि वे अमेरिका में नौकरी की तलाश में गए थे, लेकिन वहां उन्हें अवैध रूप से रहने के कारण निर्वासित कर दिया गया. अमेरिकी अधिकारियों ने बताया कि ये प्रवासी अमेरिका में अवैध रूप से रह रहे थे और उन्हें निर्वासित करने के लिए आवश्यक कार्रवाई की गई थी. उन्होंने बताया कि अमेरिका में अवैध रूप से रहने वाले प्रवासियों को निर्वासित करने की प्रक्रिया जारी है.

(इस खबर को इंडिया डेली लाइव की टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की हुई है)