पुणे के एक फ्लैट से मिली 300 बिल्लियां, पशुपालन विभाग ने मालिक के खिलाफ बैठाई जांच, आखिर क्या है माजरा?
महाराष्ट्र के पशुपालन विभाग और पुणे पुलिस ने हडपसर स्थित एक आवासीय सोसाइटी में उस फ्लैट का निरीक्षण किया, जहां 300 से अधिक बिल्लियों को पालने की शिकायत मिली थी.
Pune Animal Husbandry Department: महाराष्ट्र के पशुपालन विभाग और पुणे पुलिस ने हडपसर स्थित एक आवासीय सोसाइटी में उस फ्लैट का निरीक्षण किया, जहां 300 से अधिक बिल्लियों को पालने की शिकायत मिली थी.
यह मामला मार्वल बाउंटी हाउसिंग सोसाइटी का है, जहां स्थानीय निवासियों ने बिल्लियों की दुर्गंध और शोर से परेशान होकर शिकायत दर्ज कराई थी.
300 बिल्लियों की मौजूदगी से फैल रही थी दुर्गंध
हडपसर पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया, "शिकायत के अनुसार, फ्लैट के अंदर 300 से अधिक बिल्लियां रखी गई थीं, जिससे सफाई संबंधी गंभीर समस्याएं उत्पन्न हो रही थीं. बिल्लियों के कारण सोसाइटी में दुर्गंध और अत्यधिक शोर की स्थिति बनी हुई थी."
फ्लैट मालिक को जारी किया गया नोटिस
पुलिस अधिकारी ने बताया कि फ्लैट मालिक को बिल्लियों को उचित स्थान पर स्थानांतरित करने के लिए नोटिस जारी किया गया है. इसके तहत, उन्हें जल्द से जल्द फ्लैट को खाली कराने और सफाई की उचित व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया है.
पशुपालन विभाग ने किया फ्लैट का निरीक्षण
जिला पशु चिकित्सा अधिकारी के नेतृत्व में पशुपालन विभाग की एक टीम ने पुलिस के साथ मिलकर फ्लैट का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान पाया गया कि 3.5 बीएचके फ्लैट में 300 से अधिक बिल्लियां मौजूद थीं. अधिकारी ने कहा, "फ्लैट के अंदर अत्यधिक बदबू थी और सफाई की बेहद खराब स्थिति थी."
स्थानीय निवासियों में आक्रोश
सोसाइटी के निवासियों ने स्वच्छता और स्वास्थ्य के प्रति चिंता जाहिर की है. उनका कहना है कि इतनी बड़ी संख्या में बिल्लियों के कारण स्वास्थ्य संबंधी खतरे पैदा हो सकते हैं. पशुपालन विभाग और पुलिस इस मामले में आवश्यक कानूनी कार्रवाई करने की तैयारी कर रही है. स्थानीय प्रशासन यह सुनिश्चित करेगा कि जानवरों की देखभाल के नियमों का पालन हो और निवासियों को राहत मिल सके.