राजकोट के एक बिल्डिंग में आग लगने से 3 लोगों की जिंदा जलकर हुई मौत, कई लोग अब भी फंसे
Rajkot Fire Accident: राजकोट के 150 फीट रिंग रोड पर स्थित ऐस्लांटिस बिल्डिंग में अचानक भीषण आग लग गई, जिससे पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई. यह घटना होली के दिन हुई, जब लोग रंगों की खुशी मना रहे थे, तभी यह दुर्घटना सामने आई. आग की शुरुआत बिल्डिंग की छठी मंजिल से हुई, जहां पर 30 से अधिक लोग फंसे हुए थे.
Rajkot Fire Accident: राजकोट के 150 फीट रिंग रोड पर स्थित ऐस्लांटिस बिल्डिंग में अचानक भीषण आग लग गई, जिससे पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई. यह घटना होली के दिन हुई, जब लोग रंगों की खुशी मना रहे थे, तभी यह दुर्घटना सामने आई. आग की शुरुआत बिल्डिंग की छठी मंजिल से हुई, जहां पर 30 से अधिक लोग फंसे हुए थे.
हालांकि, राजकोट के एसपी बीजे चौधरी के मुताबिक तीन लोगों की मौत हो गई है. तो वहीं आग में जलने की वजह से कुछ लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. फिलहाल स्थिति सामान्य बनी हुई है.
तीन लोगों की आग में जलने से मौत
यह आग इतनी खतरनाक थी कि इससे कम से कम तीन लोगों की जान चली गई. आग के कारण पूरी बिल्डिंग में धुंआ और लपटें फैल गईं, जिससे लोगों का बचाव करना मुश्किल हो गया. मृतकों के परिवारों में गहरा शोक है, और इस हादसे ने हर किसी को हिलाकर रख दिया है.
आग पर काबू पाया गया
घटना की जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड के कर्मचारी सक्रिय हो गए और कई घंटों के संघर्ष के बाद आग पर काबू पाया गया. हालांकि, कुछ लोग अभी भी बिल्डिंग में फंसे हुए हैं, और उनकी जान बचाने के लिए बचाव कार्य जारी है.