menu-icon
India Daily

Jaguar Crash: शहीद हुए पायलट की 10 दिन पहले हुई थी सगाई, नवंबर में होनी थी शादी

23 मार्च को फ्लाइट लेफ्टिनेंट सिद्धार्थ यादव की सगाई हुई थी और उनकी शादी 2 नवंबर को होने वाली थी. लेकिन जगुआर फाइटर जेट में तकनीकी खराबी आने के कारण हादसा हुआ, जिसमें 28 साल के पायलट की जान चली गई.

auth-image
Edited By: Anvi Shukla
gujarat plane crash
Courtesy: social media

Gujarat Crash: भारतीय वायु सेना का जगुआर फाइटर जेट बुधवार रात गुजरात के जामनगर के पास क्रैश हो गया. इस हादसे में फ्लाइट लेफ्टिनेंट सिद्धार्थ यादव की जान चली गई. वह 28 साल के थे और हरियाणा के रेवाड़ी के रहने वाले थे. सिद्धार्थ की सगाई कुछ दिन पहले ही हुई थी और उनकी शादी की तारीख नवंबर में तय हुई थी.

दुर्घटना उस समय हुई जब सिद्धार्थ यादव और उनके को-पायलट ने जेट में आई तकनीकी खराबी के बाद विमान को सुरक्षित रूप से खुली जगह में क्रैश किया. उनका को-पायलट सुरक्षित रूप से बाहर निकलने में सफल रहा और इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती है. सिद्धार्थ ने विमान को आबादी वाले इलाकों से दूर गिराया, जिससे नागरिकों को कोई नुकसान नहीं हुआ, लेकिन वह खुद इस हादसे में शहीद हो गए.

हादसे की पूरी जानकारी

हादसा रात करीब 9:30 बजे सुवर्दा गांव में हुआ, जो जामनगर शहर से लगभग 12 किलोमीटर दूर है. विमान के क्रैश होते ही उसमें आग लग गई और मलबा खेत में फैल गया. स्थानीय लोग तुरंत मौके पर पहुंचे और अधिकारियों को सूचित किया.

फ्लाइट लेफ्टिनेंट सिद्धार्थ यादव का परिवार भारतीय सेना के लिए अपनी सेवा देने का लंबा इतिहास रखता है. उनके परदादा ब्रिटिश शासन के दौरान बेंगलुरु इंजीनियर में थे, दादा पैरामिलिट्री फोर्स में थे और उनके पिता भी भारतीय वायु सेना में सेवा दे चुके थे. सिद्धार्थ भी चौथी पीढ़ी के सैन्य अधिकारी थे.

अफसर के पिता का क्या कहना है?

उनके पिता सुजीत यादव ने कहा, 'वह हमेशा देश की सेवा करना चाहते थे. हमें उस पर गर्व था. उसने अपनी जान जोखिम में डालकर दूसरों की जान बचाई. वह हमारा इकलौता बेटा था, इसलिए यह गम भी बहुत गहरा है.' सिद्धार्थ यादव के शव को शुक्रवार सुबह रेवाड़ी लाया जाएगा और उनके अंतिम संस्कार के दौरान उन्हें सैन्य सम्मान दिया जाएगा.