'रथ में 28 घोड़े लेकिन कोई सारथी नहीं.. नीतीश कुमार को बनाए PM उम्मीदवार..', जानें किस दल ने उठाई मांग?
इंडिया गठबंधन के नेताओं की बैठक आज 19 दिसंबर को दिल्ली में दोपहर 3 बजे होगी. उम्मीद जताई जा रही है कि इस बैठक में आगामी 2024 लोकसभा चुनावों के लिए सीटों के बंटवारे के एजेडे के साथ-साथ संयोजक के नाम का ऐलान हो सकता है.
नई दिल्ली: इंडिया गठबंधन के नेताओं की बैठक आज 19 दिसंबर को दिल्ली में दोपहर 3 बजे होगी. उम्मीद जताई जा रही है कि इस बैठक में आगामी 2024 लोकसभा चुनावों के लिए सीटों के बंटवारे के एजेडे के साथ-साथ संयोजक के नाम का ऐलान हो सकता है. इस बैठक के पहले बयानों का सिलसिला शुरू हो गया है. बैठक से पहले JDU ने सीएम नीतीश कुमार को पीएम उम्मीदवार बनाये जाने की मांग की है.
'नीतीश कुमार को बनाए PM उम्मीदवार'
JDU के विधायक धीरेंद्र प्रताप सिंह ने बड़ी प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए कहा "विपक्षी गठबंधन को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को प्रधानमंत्री उम्मीदवार घोषित कर देना चाहिए. अगर ऐसा किया जाता है तो आगामी 20204 लोकसभा चुनाव में फायदा मिलेगा. INDIA गठबंधन में सिर्फ नीतीश कुमार ही स्वच्छ छवि वाले नेता हैं. उनकी ही छवि ईमानदार वाली है. ऐसे में अगर उनके चेहरे के जरिये विपक्षी गठबंधन चुनावी मैदान में उतरता है तो इसका सीधे तौर पर लाभ मिलेगा."
'रथ में 28 घोड़े लेकिन कोई सारथी नहीं...'
शिवसेना (UBT) ने अपने मुखपत्र सामना में लिखा है "INDIA गठबंधन का महत्व बढ़ाया जाना चाहिए. आज रथ में 28 घोड़े हैं, लेकिन रथ का कोई सारथी नहीं है, जिसके चलते रथ अटक गया है. दिल्ली में सिर्फ इकट्ठा होना, दोपहर का भोजन करना और सबके हाथ पोंछकर घर चले जाने की व्यवस्था में अब सुधार होना चाहिए और विपक्ष को एकता के साथ चुनावी रणनीतियों के तहत चुनाव लड़ना चाहिए."
27 दलों के नेता बैठक में लेंगे हिस्सा
विपक्षी गठबंधन की चौथी बैठक आज दिल्ली में होगी. इंडिया गठबंधन में शामिल सभी 27 दलों के नेता बैठक में शामिल होंगे. यह बैठक कांग्रेस के लिए महत्वपूर्ण इसलिए होगा कि क्योंकि पार्टी ने राजस्थान, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में करारी हार का सामना किया है. संयुक्त विपक्ष की पहली बैठक 23 जून को पटना में और दूसरी बैठक 17-18 जुलाई को बेंगलुरु में हुई. तीसरी बैठक 31 अगस्त-1 सितंबर को मुंबई में हुई. ऐसे में चौथी बैठक में आगामी 2024 लोकसभा चुनाव के मद्देनजर कुछ बड़े फैसले होने की उम्मीद जताई जा रही है.