25 लोगों पर हुआ ततैयों के झुंड का हमला, जानें शादी की खुशियों में कैसे छाया मातम?
हिमाचल प्रदेश में एक शादी के दौरान ततैयों के हमले में 25 लोग घायल हो गए. दूल्हे समेत कई लोगों की हालत गंभीर है और उनका अस्पताल में इलाज चल रहा है.

Himachal Wedding Wasp Attack: हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले में सोमवार सुबह एक शादी की रस्म के दौरान ततैयों के झुंड ने 25 लोगों को घायल कर दिया. यह दर्दनाक हादसा उस वक्त हुआ जब दूल्हा नवीन सिंह अपने परिजनों के साथ गुगा मंदिर में पूजा करने पहुंचा था. पूजा संपन्न होने के बाद जैसे ही परिवार मंदिर परिसर से बाहर निकला, वहां मौजूद ततैयों के झुंड ने अचानक हमला कर दिया.
हमले के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई. हर कोई इधर-उधर भागने लगा, लेकिन ततैयों के डंक ने उन्हें संभलने का मौका नहीं दिया. लोग जमीन पर लोटते हुए, बच्चों और बुजुर्गों को बचाते हुए भागने लगे. कई लोगों को चेहरे, हाथ और गर्दन पर गंभीर डंक लगे.
अस्पताल में भर्ती, 5 की हालत गंभीर
सभी घायलों को तुरंत नादौन अस्पताल पहुंचाया गया. दूल्हे नवीन सिंह समेत कई परिजनों की हालत गंभीर है. दिलीप सिंह, जो दूल्हे के पिता हैं, उन्होंने बताया कि 5 लोगों की हालत नाजुक है और उन्हें विशेष निगरानी में रखा गया है. बाकी सभी का इलाज चल रहा है.
शादी समारोह में लगी ब्रेक
शादी की खुशियों पर वज्र की तरह यह घटना टूटी. परिवार ने फिलहाल शादी की सभी रस्मों को स्थगित कर दिया है और सभी लोग अस्पताल में अपनों की देखभाल में लगे हैं. घर का माहौल पूरी तरह ग़मगीन हो गया है.
ऐसा ही एक और मामला बिलासपुर में भी
इसी तरह का एक और हादसा शनिवार शाम बिलासपुर जिले के कर यालग गांव में हुआ, जहाँ दो महिलाएं घास काटते वक्त मधुमक्खियों के हमले का शिकार हो गईं. एक्सपर्ट का मानना है कि गर्मियों और बरसात के मौसम में ततैया और मधुमक्खियों की सक्रियता बढ़ जाती है, इसलिए खुले स्थानों पर सावधानी बरतना जरूरी है, खासकर मंदिरों और खेतों जैसे क्षेत्रों में.