अपने परिवार के 5 सदस्यों और अपनी एक महिला मित्र समेत 6 लोगों की नृशंस हत्या करने वाले तिरुवनंतपुरम के 23 साल के एक युवक ने अपना जुर्म कबूल कर पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया. संदिग्ध की पहचान पेरूमाला के अफान के रूप में हुई है जो फिलहाल पुलिस की हिरासत में है. आरोपी ने खुद कबूल किया कि उसने 6 लोगों की हत्या की है.
13 साल के भाई और उसकी प्रेमिका को उतारा मौत के घाट
पुलिस ने आरोपी की 88 साल की दादी सलमाबीवी का शव बरामद किया, उसका 13 साल का भाई अफसान और उसकी प्रेमिका फसाना भी मृत पाए गए. वहीं गंभीर रूप से घायल उसकी मां अस्पताल में भर्ती है. अधिकारियों ने कथित तौर पर उसकी प्रेमिका के माता-पिता लतीफ और शाहिदा की एन.एन पुरम स्थित उनके घर में मृत पाये जाने की पुष्टि की है. अधिकारियों ने बताया कि कुछ पीड़ितों के सिर पर जानलेवा हमला किया गया, हालांकि पुलिस अभी मामले की तह तक जाने की कोशिश कर रही है.
विजिटिंग वीजा पर लौटा था घर
संदिग्ध अपने पिता के साथ विदेश में रह रहा था और हाल ही में विजिटिंग वीजा पर वापस लौटा था. उसकी मां कैंसर से पीड़ित थी और अपना इलाज करवा रही थी. वहीं उसका छोटा भाई अफसान वेंजाराम्मूडु नौवीं कक्षा का छात्र था.