menu-icon
India Daily

इंस्टाग्राम रील की दीवानगी में गंवाई जान, टशन के चक्कर में निकले प्राण

मामला राजस्थान से सामने आया है. मृतक की पहचान यशवंत नागर के रूप में हुई है. नागर कोटा में रहकर ह्यूमनिटीज की पढ़ाई कर रहा था.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Boy Shot himself making instagram reel

Rajasthan News: राजस्थान से एक बेहद दुखद घटना सामने आई है जहां बंदूक के साथ इंस्टाग्राम रील बनाने के चक्कर में एक 22 साल के लड़के की जान चली गई. मृतक की पहचान झालावाड़ जिले के यशवंत नागर के रूप में हुई है. यशवंत कोटा में रहकर ह्यूमनिटीज की पढ़ाई कर रहा था.

पिस्टल के साथ बना रहा था वीडियो

पुलिस ने बताया कि यह हादसा बुधवार दोपहर करीब 3 बजे महावीर नगर एक्सटेंशन में महर्षि गौतम भवन के नजदीक हुआ. नागर एक चाय की टपरी के पास एक देसी पिस्टल से वीडियो शूट कर रहा था, तभी अचानक उसके हाथ से बंदूक का घोड़ा दब गया और गोली उसके सीने में जा लगी. गोली लगने के तुरंत बाद उसे नजदीकी अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

क्या किसी और ने चलाई गोली?

डीएसपी मनीष शर्मा ने बताया कि हम मामले की जांच कर रहे हैं और पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि गोली किसने चलाई. उन्होंने कहा हम इस बात की भी जांच कर रहे हैं कि नागर को बंदूक कहां से मिली. पुलिस ने बताया कि नागर के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और उसके परिवारजनों का यहां पहुंचने का इंतजार किया जा रहा है.

लखनऊ में भी हुआ था ऐसा ही एक हादसा

19 अप्रैल को भी ऐसा ही एक हादसा लखनऊ में हुआ था, जब इंस्टाग्राम रील बनाते हुए एक 19 साल के लड़के की जान चली गई थी. इंस्टा रील बनाते हुए लड़का कथित तौर पर आशियाना क्षेत्र में स्थित एक पानी के टैंक में गिर गया था.

पुलिस ने बताया कि लड़का अपने एक दोस्त के साथ इंस्टारील बनाने के लिए रात करीब सवा नौ बजे पानी की टंकी पर चढ़ गया था जिसके बाद लड़के का पैर फिसल गया और वह टैंक में गिर गया