menu-icon
India Daily

2025 1st Mann Ki Baat: PM मोदी ने बताया, महाकुंभ से कैसे सुनिश्चित हुआ युवाओं का स्वर्णिम भविष्य?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज ‘मन की बात’ रेडियो कार्यक्रम के 118वीं ऐपिसोड को संबोधित किया. जिसमें उन्होंने महाकुंभ में युवाओं की बढ़ती संख्या पर बात की. इसके अलावा अन्य कई मुद्दों पर भी बात की.

auth-image
Edited By: Shanu Sharma
Pm Modi Mann ki Baat
Courtesy: Social Media

2025 1st Mann Ki Baat: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज अपने रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ की 118वीं ऐपिसोड में महाकुंभ समेत कई मुद्दे पर बात की. पीएम मोदी ने 144 साल बाद लगे इस महाकुंभ को एकता और समरसता का संगम बताया है. उन्होंने कहा कि हजारों साल से चली आ रही परंपरा एकता और समता-समरसता का संगम है. यहां कोई भेदभाव और जातिवाद नहीं है. 

पीएम मोदी ने इस मौके पर बात करते हुए महाकुंभ में युवाओं की बढ़ती भागीदारी का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि जब युवा पीढ़ी अपनी सभ्यता के साथ गर्व से जुड़ जाती है तो उनकी जड़ें और भी ज्यादा मजबूत हो जाती है. उन्होंने'कुंभ', 'पुष्करम' और 'गंगा सागर मेले' पर बात करते हुए कहा कि ये पर्व सामाजिक मेल-जोल, सद्भाव और एकता को बढ़ावा देने वाला त्योहार है. इससे भारत के लोग यहां की परंपराओं से और भी ज्यााद जुड़ेंगे.

राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर भी बात

इसके साथ ही उन्होंने 25 जनवरी को होने वाले राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर भी बात की. राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि ये दिन इसलिए भी खास है क्योंकि इस दिन 'भारतीय निर्वाचन आयोग' की स्थापना की गई थी. इसी के साथ उन्होंने यह भी कहा कि इस कुंभ में भारत के दक्षिण, पश्चिम और भारत के हर भाग से लोग पहुंचते हैं. जहां कोई गरीब अमीर नहीं होता है. सब लोग संगम में डुबकी लगाते हैं और प्रसाद ग्रहण करते हैं. इसी वजह से कुंभ को एकता का महाकुंभ कहा जाता है. ऐसे आयोजन हमें हमारी परंपराओं से जोड़ कर रखती है. 

प्राण प्रतिष्ठा की वर्षगांठ समारोह

प्रधानमंत्री मोदी ने आज के इस कार्यक्रम में अयोध्या के राम मंदिर में होने वाले राम लला की प्राण प्रतिष्ठा की वर्षगांठ समारोह का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा कि यह त्योहार पौष द्वादशी के दिन मनाई  जाएगी. उन्होंने कहा कि हमें विकास के रास्ते पर चलते हुए अपने विरासत को भी सहेजना चाहिए और उनसे प्रेरणा लेते हुए अपने जीवन में आगे बढ़ना है.