Chembur Camp Stabbing Case: मुंबई के चेंबूर कैंप इलाके में सोमवार देर रात एक मामूली कहासुनी के बाद एक 20 वर्षीय युवक की कथित तौर पर चाकू मारकर हत्या कर दी गई. चेंबूर पुलिस ने इस हत्याकांड के संबंध में 21 वर्षीय एक युवक को गिरफ्तार कर लिया है. इस दुखद घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है.
पुलिस द्वारा दर्ज की गई प्राथमिकी (FIR) के अनुसार, मृतक की पहचान मोहम्मद फरीद अलीम शेख के रूप में हुई है, जो शिवाजी नगर, मुंबई का रहने वाला था. इस मामले में शिकायत उसके बड़े भाई, मोहम्मद अरमान अलीम शेख (28) ने दर्ज कराई है, जो गोवंडी के मोहम्मद रफीक नगर में ऑटो रिक्शा चलाते हैं.
यह खौफनाक वारदात 15 अप्रैल को तड़के करीब 1:30 बजे चेंबूर कैंप के लाल मिट्टी गार्डन के पास हुई. पुलिस ने बताया कि आरोपी की पहचान वैभव पांडुरंग भिंगारदिवे (21) के रूप में हुई है, जो हनुमान मंदिर लेन के पास इंदिरा नगर में रहता है. आरोप है कि वैभव ने गरमागरम बहस के बाद फरीद पर चाकू से हमला कर दिया.
एक पुलिस अधिकारी ने घटना की जानकारी देते हुए बताया, 'मृतक और आरोपी एक दूसरे को पहले से जानते थे. झगड़े के दौरान, फरीद ने कथित तौर पर वैभव के सिर पर बोतल से वार कर दिया था. गुस्से में आकर, वैभव ने कथित तौर पर फरीद को जान से मारने के इरादे से चाकू मार दिया.'
इस संबंध में FIR 15 अप्रैल को रात 8:25 बजे भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 103(1) के तहत दर्ज की गई है. पुलिस ने पुष्टि की है कि आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है और आगे की जांच जारी है. पुलिस अब यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि झगड़ा किस बात पर शुरू हुआ और क्या इसके पीछे कोई पुरानी रंजिश थी. मृतक के परिवार में शोक का माहौल है और वे इंसाफ की गुहार लगा रहे हैं. आरोपी से पूछताछ जारी है, जिससे इस घटना के बारे में और भी जानकारी मिलने की उम्मीद है.