बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर हमले के आरोप में गिरफ्तार किए गए बांग्लादेशी नागरिक के मामले में रविवार को एक अजीबोगरीब स्थिति उत्पन्न हो गई. जब आरोपी को बांद्रा स्थित एक अदालत में पेश किया गया, तो उसकी पैरवी करने के लिए दो वकील आपस में भिड़ गए. यह घटना अदालत कक्ष में तनावपूर्ण माहौल उत्पन्न कर गई, जिसके बाद मजिस्ट्रेट को मामले में हस्तक्षेप करना पड़ा.
अदालत में पेशी के दौरान, आरोपी मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद को लेकर दो वकील आपस में भिड़ गए. शहजाद पर आरोप है कि उसने सैफ अली खान के घर में चोरी करने के इरादे से घुसने की कोशिश की थी. पुलिस के अनुसार, शहजाद को ठाणे शहर से गिरफ्तार किया गया था, और उसे भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच बांद्रा में मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट अदालत में पेश किया गया.
अदालत में पेशी के दौरान, मजिस्ट्रेट ने शहजाद से पूछा कि क्या उसे पुलिस के खिलाफ कोई शिकायत है, तो शहजाद ने इसका जवाब नकारात्मक में दिया. इसके बाद, शहजाद को कठघरे में ले जाया गया और उसके वकील को लेकर विवाद शुरू हुआ.
वकीलों के बीच विवाद
अदालत में शहजाद के लिए दो वकील एक साथ पेश होने का दावा करने लगे, जिससे स्थिति में असमंजस पैदा हो गया. पहला वकील तो वकालतनामे पर शहजाद के हस्ताक्षर लेने के लिए आगे बढ़ा ही रहा था कि तभी एक अन्य वकील अदालत में घुसकर आरोपी की ओर से वकालतनामा साइन करवा लिया. इस घटनाक्रम से यह स्पष्ट नहीं हो पा रहा था कि शहजाद की ओर से कौन वकील पेश होगा.
मजिस्ट्रेट का मध्यस्थता
इस असामान्य स्थिति को देखते हुए मजिस्ट्रेट ने दोनों वकीलों को मामले को सुलझाने का प्रस्ताव दिया और कहा कि दोनों वकील मिलकर आरोपी की पैरवी कर सकते हैं. मजिस्ट्रेट ने कहा, "आप दोनों पेश हो सकते हैं," और इस तरह विवाद शांत हुआ. इसके बाद अदालत ने आरोपी शहजाद को पांच दिनों के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया.
गिरफ्तारी और सीसीटीवी फुटेज
पुलिस ने बताया कि आरोपी शहजाद को सैफ अली खान की इमारत के सीसीटीवी फुटेज के आधार पर गिरफ्तार किया गया था. पहले पुलिस ने शहजाद से मिलते-जुलते व्यक्तियों को भी हिरासत में लिया था, लेकिन अंततः उसे ही गिरफ्तार किया गया.
(इस खबर को इंडिया डेली लाइव की टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की हुई है)