menu-icon
India Daily

सैफ अली खान पर हमले के आरोपी की पैरवी करने को लेकर दो वकील भिड़े, 'महायुद्ध' देख दोनों को दलील देने की मिली इजाजत

सैफ अली खान पर हमले के आरोपी के मामले में वकीलों के बीच हुआ विवाद इस केस से जुड़ी असामान्य घटना को और भी दिलचस्प बनाता है. हालांकि, मजिस्ट्रेट के हस्तक्षेप से मामला शांत हो गया, लेकिन यह घटनाक्रम कानूनी प्रक्रियाओं में कुछ असामान्य पहलुओं को उजागर करता है.

auth-image
Edited By: Gyanendra Tiwari
2 lawyers clashed over defending the accused of attacking Saif Ali Khan
Courtesy: Social Media

बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर हमले के आरोप में गिरफ्तार किए गए बांग्लादेशी नागरिक के मामले में रविवार को एक अजीबोगरीब स्थिति उत्पन्न हो गई. जब आरोपी को बांद्रा स्थित एक अदालत में पेश किया गया, तो उसकी पैरवी करने के लिए दो वकील आपस में भिड़ गए. यह घटना अदालत कक्ष में तनावपूर्ण माहौल उत्पन्न कर गई, जिसके बाद मजिस्ट्रेट को मामले में हस्तक्षेप करना पड़ा.

अदालत में पेशी के दौरान, आरोपी मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद को लेकर दो वकील आपस में भिड़ गए. शहजाद पर आरोप है कि उसने सैफ अली खान के घर में चोरी करने के इरादे से घुसने की कोशिश की थी. पुलिस के अनुसार, शहजाद को ठाणे शहर से गिरफ्तार किया गया था, और उसे भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच बांद्रा में मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट अदालत में पेश किया गया.

अदालत में पेशी के दौरान, मजिस्ट्रेट ने शहजाद से पूछा कि क्या उसे पुलिस के खिलाफ कोई शिकायत है, तो शहजाद ने इसका जवाब नकारात्मक में दिया. इसके बाद, शहजाद को कठघरे में ले जाया गया और उसके वकील को लेकर विवाद शुरू हुआ.

वकीलों के बीच विवाद

अदालत में शहजाद के लिए दो वकील एक साथ पेश होने का दावा करने लगे, जिससे स्थिति में असमंजस पैदा हो गया. पहला वकील तो वकालतनामे पर शहजाद के हस्ताक्षर लेने के लिए आगे बढ़ा ही रहा था कि तभी एक अन्य वकील अदालत में घुसकर आरोपी की ओर से वकालतनामा साइन करवा लिया. इस घटनाक्रम से यह स्पष्ट नहीं हो पा रहा था कि शहजाद की ओर से कौन वकील पेश होगा.

मजिस्ट्रेट का मध्यस्थता

इस असामान्य स्थिति को देखते हुए मजिस्ट्रेट ने दोनों वकीलों को मामले को सुलझाने का प्रस्ताव दिया और कहा कि दोनों वकील मिलकर आरोपी की पैरवी कर सकते हैं. मजिस्ट्रेट ने कहा, "आप दोनों पेश हो सकते हैं," और इस तरह विवाद शांत हुआ. इसके बाद अदालत ने आरोपी शहजाद को पांच दिनों के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया.

गिरफ्तारी और सीसीटीवी फुटेज

पुलिस ने बताया कि आरोपी शहजाद को सैफ अली खान की इमारत के सीसीटीवी फुटेज के आधार पर गिरफ्तार किया गया था. पहले पुलिस ने शहजाद से मिलते-जुलते व्यक्तियों को भी हिरासत में लिया था, लेकिन अंततः उसे ही गिरफ्तार किया गया.

(इस खबर को इंडिया डेली लाइव की टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की हुई है)