घात लगाकर नक्सलियों ने CRPF पर किया हमला, शहीद हो गए 2 जवान
Sukma Naxal Attack: नक्सलियों ने घात लगाकर सीआरपीएफ के जवानों पर हमला किया. उन्होंने रास्ते में आईईडी प्लांट किया था. सीआरपीएफ के जवानों के पहुंचने पर आईईडी ब्लास्ट हो गया. इस ब्लास्ट में 2 जवानों शहीद हुए. कई जवान घायल भी हुआ है. जिले के एसपी ने इस हमले को लेकर पुष्टि की है. जवानों के पार्थिव शरीर को घटनास्थल से निकालकर उनके पैतृक निवास पहुंचाने का काम जारी है.
Sukma Naxal Attack: छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में नक्सलियों ने घात लगाकर अर्धसैनिक बलों पर हमला किया. इस हमले में सीआरपीएफ के 2 जवान शहीद हो गए हैं. नक्सलियों ने IED ब्लास्ट के जरिए हमले को अंजाम दिया. नक्सलियों ने सीआरपीएफ के जवानों के मूवमेंट को ट्रैक करके सिलगेर गांव में आईईडी ब्लास्ट किया.
नक्सलियों ने सीआरपीएफ के ट्रक को निशाना बनाया. इस हमले में कई जवानों के घायल होने की भी खबर है. सुकमा जिले के एसपी ने नक्सलियों द्वारा किए गए इस हमले की पुष्टि की है.
नक्सलियों ने रास्ते में प्लांट किया था IED
सुकमा जिले के एसपी किरण चव्हाण ने बताया कि जगरगुण्डा क्षेत्र के अंतर्गत कैंप सिलगेर से सीआरपीएफ की 201 कोबरा वाहिनी ड्यूटी के दौरान ट्रक और मोटरसाइकिल से कैंप टेकलगुड़ेम जा रही थी. रास्ते में नक्सलियों ने आईईडी प्लांट किया था. जवानों का काफिला पहुंचते ही वहां ब्लास्ट हो गया. इस ब्लास्ट में सीआरपीएफ के दो जवान शहीद हो गए.
नकली नोट बना रहे थे नक्सली
रविवार की सुबह सीआरपीएफ और पुलिस की टीम नकली नोट बनाने की मशीन जंगल से बरामद की थी. रिपोर्ट के अनुसार नक्सली ग्रामीणों के जरिए नकली नोटों को बाजार में भेज रहे हैं. मशीन के साथ प्रशासन को 100, 200 और 500 रुपये के नकली नोट भी मिले थे.
Also Read
- मामला गड़बड़ है! NEET UG पेपर लीक मामले में EOU की रिपोर्ट ने चुन-चुन कर खोले सबके राज; इनके गले में अटक सकती है फांस
- क्या पूरे गांव ने ही पी रखी थी शराब, तमिलनाडु में 56 लोगों की मौत का जिम्मेदार कौन? शासन-प्रशासन पर उठते गंभीर सवाल
- दिल्ली-NCR में झमाझम बारिश, मानसून से पहले बदला मौसम; जानिए कहां कब मिलेगी राहत?