10 महीने में 194 नक्सली ढेर, 801 गिरफ्तार, अमित शाह बोले- छत्तीसगढ़ सरकार कर रही है शानदार काम

अमित शाह ने मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक को संबोधित करते हुए युवाओं से हथियार छोड़ने की अपील की. उन्होंने कहा कि वो मुख्यधारा में लौट आएं. उन्होंने पूर्वोत्तर और जम्मू-कश्मीर के 13000 युवाओं का उदाहरण दिया जो मुख्यधारा में लौट आए हैं.

Social Media
Gyanendra Sharma

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सोमवार को नक्सलियों से निपटने के लिए छत्तीसगढ़ की राज्य सरकार की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि इस साल जनवरी से अब 194 नक्सली मारे गए हैं. वहीं इस दौरान 801 नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया है और 701 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है. अमित शाह ने देश की राजधानी नई दिल्ली के विज्ञान भवन में  नक्सल प्रभावित राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ समीक्षा बैठक में ये बयान दिया.
 
युवाओं से हथियार छोड़ने की अपील

अमित शाह ने मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक को संबोधित करते हुए युवाओं से हथियार छोड़ने की अपील की. उन्होंने कहा कि वो मुख्यधारा में लौट आएं. उन्होंने पूर्वोत्तर और जम्मू-कश्मीर के 13000 युवाओं का उदाहरण दिया जो मुख्यधारा में लौट आए हैं.

छत्तीसगढ़ के सीएम की तारीफ की

अमित शाह ने नक्सलियों से निपटने के लिए छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की तारीफ की. उन्होंने कहा कि वो छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री, गृह मंत्री, डीजीपी और  पूरी टीम को बधाई देता हूं. शाह ने आगे कहा कि नक्सलियो के खिलाफ जिस तरह की सफलता छत्तीसगढ़ ने हासिल की है वो हम सभी के लिए प्ररेणा है. छत्तीसगढ़ सरकार ने नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में विकास के लिए नए अभियान चलाए हैं.  इनका उद्देश्य राज्य सरकार और केंद्र सरकार की योजनाओं का लाभ लोगों तक पहुंचाना है. इसका नतीजा है कि गांवों में स्कूल और सस्ते अनाज की दुकानें खुल गई हैं.

30 सालों बाद लोकसभा में वोट दिया

अमित शाह ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार की कोशिशों की वजह से इस साल अप्रैल-मई में हुए लोकसभा चुनाव में नक्सल प्रभावित क्षेत्र गांवों में ग्रामीणों ने 30 साल बाद मतदान किया. उन्होंने कहा कि साल 2019 के बाद राज्य में 280 नए कैंप बनाए गए.  15 नए संयुक्त बल बनाए गए.केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल( सीआरपीएफ) की छह नई बटालियन भेजी गईं, जो अलग-अलग राज्यों में पुलिस की मदद कर रही हैं.

4 अक्टूबर को दंतेवाड़ा में 31 नक्सली मारे गए

इस महीने के पहले सप्ताह में 4 अक्टूबर को दंतेवाड़ा की सीमा से लगे जंगलों में सुरक्षा बलों ने नक्सलियों के खिलाफ बड़े ऑपरेशन को अंजाम दिया. इस मुठभेड़ में 31 नक्सली मारे गए थे.