दिल्ली में भाई ने की भाई की हत्या, पारिवारिक कलह के चलते चलाई गोली
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के नेहरू नगर इलाके में पारिवारिक झगड़े के दौरान 18 वर्षीय छात्र की उसके बड़े भाई ने गोली मारकर हत्या कर दी. पुलिस ने गुरुवार को यह जानकारी दी.
नई दिल्ली, 6 फरवरी : राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के नेहरू नगर इलाके में पारिवारिक झगड़े के दौरान 18 वर्षीय छात्र की उसके बड़े भाई ने गोली मारकर हत्या कर दी. पुलिस ने गुरुवार को यह जानकारी दी.
पुलिस के अनुसार, आरोपी अभिषेक अमन ने अपने छोटे भाई अक्षय कश्यप को गोली मार दी और फिर उसे सफदरजंग अस्पताल पहुंचाने के बाद फरार हो गया. हालांकि, पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए हिस्ट्रीशीटर अभिषेक को गिरफ्तार कर लिया.
अस्पताल से मिली थी सूचना
लाजपत नगर पुलिस थाने को सुबह 6:10 बजे अस्पताल से सूचना मिली कि एक व्यक्ति गोली लगने से घायल हुआ है। इसके बाद एक टीम मौके पर पहुंची.
मां भी हुई घायल, सिर में लगी थी गोली
पुलिस अधिकारी ने बताया, "अक्षय को उसके भाई ने गोली मारने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया था, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई." पुलिस के मुताबिक, रात करीब 1:30 बजे 26 वर्षीय अभिषेक ने झगड़े के दौरान अक्षय पर गोली चला दी, जिससे उसके सिर में गंभीर चोट लग गई। गोली का एक टुकड़ा उनकी मां मोहिनी के माथे पर भी लगा, जिससे वह मामूली रूप से घायल हो गईं.
आरोपी पर पहले से थे आपराधिक मामले
पुलिस ने बताया कि अभिषेक का नाम लाजपत नगर थाने में 'बदमाश' के रूप में दर्ज है और उसके खिलाफ पहले से चार आपराधिक मामले चल रहे हैं. अधिकारियों के अनुसार, अभिषेक के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है.
(इस खबर को इंडिया डेली लाइव की टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की हुई है)