गर्लफ्रेंड के घरवालों ने पीटा, कैब ड्राइवर ने झाड़ी में फेंक दिया, अब टुकड़ों में मिली लाश

Crime News: सोशल मीडिया के जरिए दोस्त बनी एक लड़की से मिलने मध्य प्रदेश का एक 18 साल का लड़का उससे मिलने पश्चिम बंगाल पहुंचा था. अब खबर ये है कि लड़की के घरवालों ने लड़के को पीट पीट कर अधमरा कर दिया था जिसके बाद उसकी मौत हो गई. बंगाल पुलिस को नारायणपुर से टुकड़ों में एक डेड बॉडी मिली है.

Social Media
India Daily Live

Crime News: मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा के एक 18 साल के लड़के की लाश पश्चिम बंगाल के मिदनापुर में मिली है. दरअसल, किशोर सोशल मीडिया के जरिए दोस्त बनी एक लड़की से मिलने हजारों किलोमीटर का सफर करके मिलने पहुंचा था. टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार लड़की के घरवालों ने लड़के को पीट-पीटकर अधमरा कर डाला था. 

पीड़ित का नाम गजेंद्र चौधरी बताया जा रहा है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार 4 दिन पहले गजेंद्र की हत्या हुई है. इस मामले की जांच में जुटी पुलिस ने कैब ड्राइवर को अरेस्ट किया है. ड्राइवर द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार आगे की जांच की जा रही है.

मुलाकात के बाद लड़की के घरवालों ने कर दी पिटाई

गजेंद्र चौधरी ने 1 हजार से ज्यादा किलोमीटर का सफर तय करने के लिए टैक्सी बुक की थी. पुलिस ने टैक्सी ड्राइवर अनिकेत सोलंकी का पता लगाया. ड्राइवर ने हैरान कर देने वाले खुलासे किए. उसने बताया कि दोनों ने नारायणगढ़ में एक दूसरे से मुलाकात की. लेकिन लड़की के घरवालों ने गजेंद्र चौधरी को खूब पीटा. 

टैक्सी ड्राइवर ने बताया कि वह गजेंद्र को लेकर अस्पताल जा रहा  था लेकिन उसे लगा कि उसकी मृत्यू हो गई तो उसने उसे नारायणगढ़ की झाड़ियों में फेंक दिया. लेकिन पुलिस को जब गजेंद्र की डेड बॉडी मिली तो वह टुकड़ों में थी. पुलिस इस बात का पता लगा रही है कि जब ड्राइवर ने जब गजेंद्र को फेंका तो वह जिंदा था या मर चुका था. 

गजेंद्र चौधरी भोपाल से 300 किलोमीटर दूर छिंदवाड़ा के गौरया गांव का रहने वाला था. ड्राइवर सोलंकी ने बताया कि गजेंद्र ने लड़की से मिलने पश्चिम बंगाल के नारायणगढ़ जाने के लिए उससे संपर्क किया था. 

DNA जांच के बाद पता चलेगा किसकी है डेड बॉडी

गजेंद्र के पिता ने किडनैपिंग का मुकदमा दर्ज कराया है. पुलिस की टीम ड्राइवर से पूछताछ कर रही है. छिंदवाड़ा के एसपी मनीष खत्री ने बताया कि हमारी टीम ने ड्राइवर को मिदनापुर से गिरफ्तार किया है. उससे पूछताछ में मिली जानकारी के बाद नारायणगण से गजेंद्र की बॉडी को रिकवर किया गया. हालांकि, बंगाल पुलिस उस बॉडी के डीएनए और गजेंद्र के माता-पिता के डीएनए चेक कर रही है. अगर दोनों का डीएनए मैच हो जाता है तो पता चल जाएगा कि टुकड़ों में मिली डेड बॉडी गजेंद्र की है या फिर किसी और की. 

वहीं, वेस्ट मिदनापुर की पुलिस ने अप्राकृतकि हत्या का मुकदमा दर्ज किया है. गजेंद्र के गायब होने से उसके घरवाले बहुत परेशान हैं. उन्हें विश्वास नहीं है कि वह डेड बॉडी उनके बच्चे की हैं. हालांकि, जांच की जा रही है. डीएनए के बाद ये पता चल जाएगा कि वह डेड बॉडी किसकी है.