नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर महाकुंभ के श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के कारण भगदड़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई, जिसमें 18 लोगों की मौत हो गई है और कई लोगों को बेहोशी के कारण अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा.
प्लेटफॉर्म पर जमा हुई श्रद्धालुओं की भारी भीड़
अफरा-तफरी का माहौल
रात करीब 10 बजे हुई इस घटना से यात्रियों में दहशत फैल गई. भीड़ और अफरा-तफरी के माहौल के कारण भगदड़ की अफवाहें भी उड़ीं, हालांकि अधिकारियों ने इसे भगदड़ मानने से इनकार किया है.
मौके पर पहुंची एंबुलेंस
दिल्ली दमकल सेवा को आपातकालीन कॉल मिली और उन्होंने तुरंत चार दमकल गाड़ियां मौके पर भेजीं. इसके साथ ही एंबुलेंस भी भेजी गईं ताकि घायलों को तुरंत चिकित्सा सहायता प्रदान की जा सके.
रेलवे पीआरओ का बयान
इंडिया टुडे टीवी से बात करते हुए, रेलवे पीआरओ दिलीप कुमार ने कहा कि किसी भी हताहत या चोट की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.
वीडियो में दिखी भीड़
कई वीडियो सामने आए हैं जिनमें यात्रियों की भारी भीड़ रेलवे स्टेशन से भागती हुई दिख रही है. कुछ लोग बच्चों को अपने कंधों पर लिए हुए हैं, जबकि अन्य सामान लेकर भीड़ में फंसे हुए हैं.
कुंभ मेले से लौट रहे थे श्रद्धालु
यह भीड़ महाकुंभ मेले से लौट रहे श्रद्धालुओं की थी. अचानक इतनी बड़ी संख्या में यात्रियों के स्टेशन पर पहुंचने से व्यवस्था चरमरा गई और यह दुर्भाग्यपूर्ण घटना हुई.