menu-icon
India Daily

जम्मू में भाजपा के 15 जिला संगठनात्मक अध्यक्ष चुने गए

भारतीय जनता पार्टी की जम्मू-कश्मीर इकाई ने जम्मू क्षेत्र में अपने 15 जिलों के संगठनात्मक अध्यक्षों के चुनाव की घोषणा की है. यह घोषणा भाजपा के संगठनात्मक चुनावों के लिए निर्वाचन अधिकारी राकेश महाजन ने मंगलवार को की.

auth-image
Edited By: Shilpa Srivastava
Jammu

जम्मू, 22 जनवरी भारतीय जनता पार्टी की जम्मू-कश्मीर इकाई ने जम्मू क्षेत्र में अपने 15 जिलों के संगठनात्मक अध्यक्षों के चुनाव की घोषणा की है. यह घोषणा भाजपा के संगठनात्मक चुनावों के लिए निर्वाचन अधिकारी राकेश महाजन ने मंगलवार को की. पार्टी के प्रवक्ता ने कहा, ‘‘जम्मू क्षेत्र के 15 संगठनात्मक जिलों के लिए नए अध्यक्ष चुने गए.’’

महाजन ने नए जिला अध्यक्षों के नामों की घोषणा करते हुए भाजपा की लोकतांत्रिक सिद्धांतों के प्रति प्रतिबद्धता पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि ये चुनाव राष्ट्रीय स्तर पर जारी संगठन पर्व के तहत आयोजित किए गए थे.

जम्मू को पांच संगठनात्मक जिलों में किया विभाजित:

जम्मू को पांच संगठनात्मक जिलों में विभाजित किया गया है. रिंकू चौधरी को जम्मू सीमा, नरेश सिंह जसरोटिया को जम्मू दक्षिण, राजेश गुप्ता को जम्मू, नंद किशोर शर्मा को जम्मू उत्तर और कुलदीप शर्मा को अखनूर के लिए अध्यक्ष चुना गया.

इनके अलावा गोपाल कृष्ण को बसोहली संगठनात्मक जिला अध्यक्ष और उपदेश अंदोत्रा ​​को कठुआ का अध्यक्ष चुना गया. आशा शर्मा सांबा में भाजपा का नेतृत्व करेंगी. प्रीतम शर्मा नौशेरा संगठनात्मक जिले के लिए शीर्ष पद पर चुने गए, देव राज शर्मा राजौरी के लिए और गुरदीप सिंह पुंछ के लिए चुने गए.

नए संगठनात्मक जिला अध्यक्ष रोहित दुबे: 

रियासी के नए संगठनात्मक जिला अध्यक्ष रोहित दुबे होंगे और अरुण गुप्ता उधमपुर के लिए कार्यभार संभालेंगे. बाबू राम को डोडा संगठनात्मक जिले का प्रमुख चुना गया. राजीव पंडिता कश्मीर विस्थापित जिले के अध्यक्ष के रूप में काम करेंगे.

(इस खबर को इंडिया डेली लाइव की टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की हुई है)