Assam News: असम में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर राज्य में अलग-अलग स्थानों पर बम रखने के आरोप में 15 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार किए गए आरोपियों में तीन महिलाएं भी शामिल हैं. असम में प्रतिबंधित संगठन उल्फा-आई ने 15 अगस्तर पर राज्य में 24 स्थानों पर बम लगाने का दावा किया था.
एनआईए की सहायता से पकड़े गए आरोपी
पुलिस ने रखा था 5 लाख का ईनाम
गोस्वामी ने कहा कि तीन-तीन आरोपी डिब्रूगढ़ और लखीमपुर, दो-दो आरोपी जोरहाट और गुवाहाटी, तिनसुकिया, सादिया, नगांव, नलबाड़ी और तामुलपुर से एक-एक शख्स को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने साजिश में शामिल लोगों की पुख्ता पहचान बताने के लिए 5 लाख रुपए के ईनाम की घोषणा की थी.
तकनीकी खराबी से नहीं फटे थे बम
बता दें कि यूनाइटेड लिवरेशन फ्रंट ऑफ असम (उल्फा-इंडिपेंडेंट) की ओर से मीडिया घरानों को एक ईमेल भेजा गया था. आतंकी संगठन ने ईमेल में कहा था कि विस्फोट 15 अगस्त को सुबह 6 बजे से दोपहर 12 बजे तक होने थे लेकिन तकनीकी विफलता के कारण नहीं फटे. ईमेल में उन जगहों की भी जानकारी दी गई थी जहां बम रखे गए थे. गुवाहाटी में दो आईईडी जैसे उपकरण बरामद हुए थे वहीं असम में बम जैसे कुल 10 पदार्थ जब्त किए गए थे.