क्लास में पढ़ते हुए 14 साल की छात्रा को आया हार्ट अटैक, बगल में बैठी दोस्त के कंधे पर तोड़ा दम, सामने आया वीडियो
यह घटना चेन्नई-बेंगलुरु राजमार्ग पर स्थित एक प्राइवेट स्कूल की है. हैरानी की बात ये है कि जिस बच्ची को हार्ट अटैक आया उसकी उम्र मात्र 14 साल थी. इस घटना ने सभी को विचलित कर दिया है.
तमिलनाडु के रानीपेट में एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां कक्षा 9 की एक छात्रा की हार्ट अटैक से मौत हो गई. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसने लोगों को हैरान कर दिया है.
दोस्त के कंधे पर निकला दम
वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि क्लास टीचर बच्चों को पढ़ा रही होती है तभी एक बच्ची अचानक से बेहोश हो जाती है और अपने बगल में बैठी अपनी दोस्त के कंधे पर गिर पड़ती है. बच्ची के बेहोश होते ही क्लास में अफरा-तफरी मच जाती है. बच्ची की मदद के लिए सभी छात्र इधर उधर भागने लगते हैं और टीचर भी बच्ची की मदद में जुट जाती है. स्कूल स्टाफ ने तुरंत उसे स्थानीय अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
हृदय संबंधी समस्याओं का इलाज करा रही थी बच्ची
इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार, जांच में पता चला है कि बच्ची दिल से संबंधित बीमारी का इलाज करवा रही थी. उसके पिता डॉ. के वसंतकुमार, वेल्लोर सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में त्वचा रोग विभाग के प्रमुख हैं.
14 साल की उम्र में हार्ट अटैक
यह घटना चेन्नई-बेंगलुरु राजमार्ग पर स्थित एक प्राइवेट स्कूल की है. हैरानी की बात ये है कि जिस बच्ची को हार्ट अटैक आया उसकी उम्र मात्र 14 साल थी. इस घटना ने सभी को विचलित कर दिया है. एक दौर था जब 50-55 साल की उम्र में हार्ट अटैक के मामले सामने आते थे लेकिन अब किसी भी उम्र के लोगों इस घातक बीमारी का शिकार हो रहे हैं. कोरोना काल के बाद देश में हार्ट अटैक के मामलों में काफी तेजी देखने को मिली है.